ETV Bharat / city

जोधपुर: बाइक चोरी का आरोपी थाने से फरार, मंडोर पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान पकड़ा

author img

By

Published : Aug 25, 2020, 2:49 PM IST

बाइक चोरी के आरोप में पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी ने बाथरूम जाने का बहाना बनाकर महामंदिर पुलिस थाने से फरार हो गया है. इसकी सूचना के बाद नाकेबंदी कर मंडोर थाना पुलिस ने आरोपी को पकड़ा.

Jodhpur news, bike theft Absconded, police station
बाइक चोरी का आरोपी महामंदिर थाने से फरार

जोधपुर. बाइक चोरी के आरोप में पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी ने बाथरूम जाने का बहाना बनाकर फिर से महामंदिर पुलिस थाने से फरार हो गया है. इसकी सूचना मिलते ही एक बार पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गए. आनन-फानन में पुलिस द्वारा शहर भर में नाकाबंदी करवाई गई और जोधपुर के अभय कमांड कंट्रोल में कैमरों की मदद से आरोपी का पता किया गया.

बाइक चोरी का आरोपी महामंदिर थाने से फरार

पुलिस द्वारा नाकेबंदी करवाने के बाद मंडोर थाना पुलिस ने मंडोर थाना क्षेत्र के 9 मील इलाके में मुजरिम को देखा. इसके बाद मंडोर पुलिस ने 2 किलोमीटर तक आरोपी का पीछा करते हुए पकड़ा. इसके बाद महामंदिर पुलिस थाने को सौंप दिया. वहीं, महामंदिर थाने से भागने के पश्चात नाकाबंदी के दौरान मंडोर थाना पुलिस की त्वरित कार्रवाई को देखते हुए जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने सभी पुलिसकर्मियों को अपने कार्यालय में सम्मानित किया है.

यह भी पढ़ें- कोटा: 3 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार AEN एसीबी टीम को चकमा देकर हुआ फरार

थाने से फरार हुए आरोपी को पकड़ने वाले थानाधिकारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों को पुलिस कमिश्नर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि थाने से मुजरिम के फरार होने के मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.