ETV Bharat / city

जोधपुर: ग्रामीण क्षेत्र में 83 कोरोना मरीज हुए नेगेटिव, 10 एक्टिव केस

author img

By

Published : Jun 24, 2020, 10:34 PM IST

जोधपुर ग्रामीण इलाके में अब तक 93 कोरोना के संक्रमित आ चुके हैं, जिनमें से 83 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में 10 एक्टिव केस अभी भी बचे हैं.

jodhpur news, जोधपुर समाचार
जोधपुर में 83 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ्य

जोधपुर. शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना अपने पैर पसार चुका है, लेकिन जिले के ग्रामीण इलाकों में अब सिर्फ 10 एक्टिव केस ही बचे हैं. जिले में प्रवासी मजदूरों के आने के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना मरीज देखने को मिले थे. लेकिन अब ग्रामीण इलाकों में कोरोना का प्रकोप कम होता जा रहा है.

जोधपुर में 83 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ्य

जोधपुर जिले के ग्रामीण इलाकों की बात करें तो अब तक ग्रामीण इलाकों में कुल 93 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए, जिनमें से 83 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब सिर्फ 10 मरीज ही वर्तमान समय में कोरोना से ग्रसित हैं.

जोधपुर ग्रामीण एसपी राहुल बारहठ ने बताया कि जोधपुर के ग्रामीण इलाकों में मरीजों के रिपोर्ट के अनुसार 24 जून तक कुल 93 मरीज सामने आए हैं, जिनमें से सिर्फ 10 एक्टिव केस हैं. बाकी 83 मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है. साथ ही कहा कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग जल्दी ठीक हो रहे हैं. क्योंकि वहां पर ग्रामीणों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन किया जा रहा है.

पढ़ें- पुलिस कार्रवाई नहीं करने के कारण कांस्टेबल ने दी आत्महत्या की धमकी, ग्रामीण SP ने कहा- जांच जारी

ग्रामीण एसपी का कहना है कि ग्रामीण परिवेश में रहने वाले लोग बाहर से आने वाले प्रवासियों की जानकारी तुरंत पुलिस को देते हैं और उस दौरान पुलिस समय रहते मौके पर जाकर प्रवासियों को अलग से होम क्वॉरेंटाइन करती है, जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण ज्यादा नहीं फैल रहा.

ग्रामीण एसपी ने बताया कि उन्होंने दौरे के दौरान देखा था कि जिन घरों के आसपास पशुओं के लिए चारा रखा जाता है, उस कमरे में कूलर लगाकर बाहर से आने वाले प्रवासियों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. साथ ही ग्रामीण खुद कोरोना को लेकर काफी जागरूक है और राजस्थान सरकार द्वारा कोरोना को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में भी बस स्टैंड, दुकानदारों और मार्केट वाली जगह पर पम्पलेट बांटकर ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.