ETV Bharat / city

जोधपुर में कोरोना गाइडलाइन के तहत मनाई गई पीपा महाराज की 698वीं जयंती

author img

By

Published : Apr 27, 2021, 7:25 PM IST

Updated : Apr 27, 2021, 8:44 PM IST

जोधपुर में संत शिरोमणि पीपा महाराज की 698वीं जयंती कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ मनाई गई. इस दौरान लोग घरों में ही पूजा-अर्चना की. साथ ही विश्व कल्याण के लिए विशेष प्रार्थना की गई.

Jodhpur news, birth anniversary of Pippa Maharaj
जोधपुर में कोरोना गाइडलाइन के तहत मनाई गई पीपा महाराज की 698वीं जयंती

जोधपुर. सूर्यनगरी में संत शिरोमणि पीपा महाराज की 698वीं जयंती आज श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ मनाई गई. शहर में स्थित पीपा महाराज के मन्दिरों पर पुजारियों ने पूजा-अर्चना की. समाज के लोगों ने अपने-अपने घरों में रह कर पूजा अर्चना की. इस दौरान विश्व कल्याण के लिए विशेष प्रार्थन की गई. साथ ही भजन-कीर्तन, गुरु गुणगान और पीपा महाराज के जीवन चरित्र पर चर्चा की गई.

जोधपुर में कोरोना गाइडलाइन के तहत मनाई गई पीपा महाराज की 698वीं जयंती

कोरोना गाइडलाइन के अनुसार विजय चौक स्थित पीपा महाराज के मन्दिर पर सुबह 8.30 बजे श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ पूजा तथा आरती का आयोजन रखा गया. इससे पूर्व मन्दिर शिखर पर ध्वजा रोहण किया गया. इस अवसर पर भक्तजनों को प्रवेश नहीं दिया गया. श्री समस्त पीपा क्षत्रिय न्याति ट्रस्ट रातानाडा जोधपुर के अध्यक्ष प्रकाश चावड़ा ने विजय चौक स्थित पीपाजी महाराज के मंदिर में पूजा अर्चना की. अध्यक्ष प्रकाश चावड़ा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पीपा जयंती पर दो दिवसीय कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन कोरोना काल के चलते जुलूस, भक्ति संध्या, सामूहिक प्रसादी, रक्तदान आदि के अन्य सभी कार्यक्रम निरस्त करने पड़े.

यह भी पढ़ें- महाराणा प्रताप विवाद: कटारिया को मिल रही जान से मारने की धमकी, सुखेर थाना में मामला दर्ज

अध्यक्ष प्रकाश चावड़ा ने बताया कि पीपा समाज के लोग अपने-अपने घरों में रहकर पीपा महाराज की जयंती मना रहे हैं. वहीं श्री पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट मसूरिया के अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान ने बताया कि मसूरिया स्थित पीपा महाराज की प्रतिमा पर कोरोना गाइडलाइन के अनुसार जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की गई है.

कोरोना गाइडलाइन के तहत मनी हनुमान जयंती

कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच मंगलवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया गया. गाइडलाइन की पालना करते हुए पाल रोड स्थित श्री पाल बालाजी मंदिर में शहर के श्रद्धालुओं के लिए सोशल मीडिया पर ऑनलाइन आरती और दर्शन का आयोजन किया गया. मंदिर के पुजारी महंत रामेश्वरदास रामावत ने बताया कि बढ़ते संक्रमण के चलते सरकारी गाइडलाइन की पालना में मंदिर के पट बंद होने तथा मंगलवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव पर भक्तों के लिए सुबह और शाम की आरती का लाइव प्रसारण यू-टयूब और फेसबुक के माध्यम से किया गया.

Last Updated : Apr 27, 2021, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.