ETV Bharat / city

अगले 90 दिन में होगी 46 हजार अग्निवीरों की भर्ती, पढ़ें पूरी प्रकिया...

author img

By

Published : Jun 15, 2022, 6:14 PM IST

केंद्र सरकार की ओर से सेना भर्ती के लिए घोषित की गई नई योजना अग्निपथ के तहत अगले 90 दिनों के भीतर 46 हजार अग्रिवीरों की भर्ती की जाएगी (46 thousand Agniveers will be recruited). अब युवाओं के लिए घोषित की गई इस नई योजना के तहत ही सेना में भर्ती होगी.

46 thousand Agniveers will be recruited in next 90 days
46 हजार अग्रिवीरों की भर्ती होगी

जोधपुर. केंद्र सरकार की ओर से सेना भर्ती के लिए घोषित की गई नई योजना अग्निपथ के तहत अगले 90 दिनों में देश में 46 हजार अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली (46 thousand Agniveers will be recruited) जाएगी. अब युवाओं के लिए घोषित की गई इस नई योजना के तहत ही सेना में भर्ती होगी. बुधवार को जोधपुर सैन्य स्टेशन पर मीडिया से बात करते हुए ​लेफ्टिनेंट जनरल जेओसी राकेश कपूर ने बताया कि इस योजना में महिलाओं और पुरुषों को समान अवसर दिए जाएंगे. जब उनसे पूछा गया कि जो युवा लंबे समय से फिजीकल पास करने के बाद रिटर्न पेपर का इंतजार कर रहे हैं उनका क्या होगा, तो जेओसी कपूर ने साफ कहा कि अब जो कुछ भर्ती होगी वह अग्निपथ योजना के तहत ही होगी. इसमें कोई बदलाव नहीं, जो प्रक्रिया पहले थी वही रहेगी. यानी की जो युवा परीक्षा का इंतजार कर रहे है उन्हें अब दुबारा शून्य से शुरूआत करनी होगी.

जेओसी कपूर ने बताया कि आईटीआई करने वालों को अतिक्ति प्वाइंट का लाभ मिलेगा. भर्ती प्रक्रिया में दसवीं और बारहवीं पास भाग ले सकेंगे. चार साल बाद जब वे अपनी सेवा पूरी करेंगे तो दसवीं पास कर शामिल होने वाले अग्निवीरों को बारहवीं के समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र जारी करेंगे और बारहवीं पास कर शामिल हुए अग्निवीरों को डिप्लोमा भी जारी किया जाएगा. जिससे वे आगे भी निजी या सरकारी क्षेत्रों में काम कर सकेंगे. हालांकि जेओसी कपूर सेवा पूरी करने के बाद क्या उन्हें भूतपूर्व सैनिक का दर्जा मिलेगा, क्या उन्हें सरकारी नौकरी में कोई प्राथमिकता होगी. जैसे सवालों के जवाब नहीं दे सके. उन्होंने बताया कि योजना में लगातार इंप्रूव किए जाएंगे.

लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर का बयान

पढ़ें:'अग्नीपथ योजना' पर बेनीवाल और भाजपा आमने-सामने, संविदा पर सेना भर्ती के खिलाफ आरएलपी

यह गिनाए फायदे: जनरल कपूर ने बताया कि साढे़ 17 साल की उम्र में भर्ती होने वाला जवान जब चार साल पूरा करेगा तो उसके पास बहुत कुछ होगा. उसकी योग्यता बढ़ जाएगी. उसके पास हैंडसम अमाउंट भी होगा. 22 साल की उम्र में उसे सेना से बाहर आने पर कई अर्पोच्यूनिटी मिलेगी. कई निजी और सरकारी एजेंसीज हायर करने के लिए तैयार होगी. हालांकि क्या स्थाई सरकारी नौकरी में उन्हें पूर्व सैनिक की तरह आरक्षण मिलेगा इस पर कोई संतोषप्रद जवाब सेना के पास नहीं है.

इन सवालों के नहीं है जवाब है: सेना ने इस भर्ती को बहुत ज्यादा फायदेमंद माना है. साथ ही राष्ट्र, सेना ओर युवाओं तीनों के लिए लाभकारी बताया है. लेकिन दो साल से कोविड के चलते भर्ती नहीं होने से परेशान युवा जो ओवरएज हो गए हैं, क्या उनको इसमें प्राथमिकता मिलेगा या छूट मिलेगी, इस पर अधिकारियों के पास जवाब नहीं है?. पिछले समय में जो युवा फिजिकल पास कर चुके हैं उनकी परीक्षा होगी या नहीं, इसका स्पष्ट जवाब नहीं है. सिर्फ इतना बताया जा रहा है कि अब अग्निपथ योजना के तहत ही भर्ती होगी. चार साल बाद पूर्व सैनिक माना जाएगा या इसके समकक्ष माना जाएगा. इसको लेकर भी अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है.

पढ़ें:4 साल के लिए सेना में होगी भर्ती, 'अग्निपथ स्कीम' का राजनाथ सिंह ने किया एलान

युवाओं के विरोध पर कहा उनका बेहतर भविष्य बनेगा: नई योजना की भर्ती के बाद से रक्षा विशेषज्ञों और युवाओं के विरोध जताने को लेकर पूछे गए सवाल पर जेओसी कपूर ने कहा कि युवाओं के बेहतर भविष्य में यह बहुत फायदेमंद योजना है. 22 से 25 साल की उम्र के बाद उनके पास कई आप्शन भी होंगे. सिर्फ छह माह की ट्रेनिंग पर उठाए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि बेसिक ट्रेनिंग के बाद भी उसे यूनिट में भी ट्रेनिंग मिलेगी. इसके अलावा इस दौर के युवा तकनीकी रूप से काफी विकसित है तो वे जल्दी तैयार होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.