ETV Bharat / city

जोधपुर: BSTC की परीक्षा के दौरान पकड़े गए 3 फर्जी अभ्यर्थी

author img

By

Published : Aug 31, 2020, 8:21 PM IST

जोधपुर में बीएसटीसी की परीक्षा के दौरान पुलिस ने तीन फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभ्यर्थियों में से एक ने पैसे लेकर एग्जाम देने की बात कुबूली है. पुलिस तीनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है.

3 fake candidates caught in bstc exam,  bstc exam,  fake candidates caught in jodhpur
BSTC की परीक्षा में पकड़े गए 3 फर्जी अभ्यर्थी

जोधपुर. प्रदेश भर में सोमवार को बीएसटीसी की परीक्षा का आयोजन हुआ. इस दौरान 3 फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया. शास्त्री नगर थाना क्षेत्र इलाके में राजकीय महिला विद्यालय से एक, प्रताप नगर थाना क्षेत्र में भी 2 फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया. पुलिस पकड़े गए तीनों अभ्यर्थियों से पूछताछ कर रही है.

आरोपी युवक विशाल नाम के प्रवेश पत्र से परीक्षा देने आया था

पढ़ें: प्री-डीएलएड 2020 : गहलोत सरकार ने कोरोना सुरक्षा के साथ आयोजित करवाया एग्जाम

राजकीय महिला विद्यालय में परीक्षा के दौरान परीक्षा नियंत्रक को एक युवक पर संदेह हुआ. जब परीक्षा नियंत्रक ने प्रवेश पत्र की जांच की और युवक की फोटो का मिलान किया तो उन्हें शक हो गया. जिसके बाद परीक्षा नियंत्रक ने तुरंत शास्त्री नगर थाना पुलिस को इस संबंध में सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक विशाल नाम के प्रवेश पत्र से परीक्षा देने आया था. प्रवेश पत्र पर लगी फोटो और परीक्षा में बैठे हुए युवक की फोटो का मिलान नहीं हुआ. जिसके बाद उससे पूछताछ की गई तो उससे अपना नाम कैलाश विश्नोई बताया. पकड़ा गया आरोपी जालोर का रहने वाला है. जो डूंगरपुर के परीक्षार्थी विशाल की जगह पर परीक्षा देने के लिए आया था. फिलहाल पुलिस शास्त्री नगर पुलिस थाना और प्रताप नगर पुलिस थाना गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सरकारी भर्तियों में फर्जी परीक्षार्थी बैठाकर परीक्षा दिलवाने वाले गैंग का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.