ETV Bharat / city

बालेसर: 2.5 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त बरामद, तस्कर फरार

author img

By

Published : Apr 4, 2020, 10:27 PM IST

जोधपुर की बालेसर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ एक बड़ी कारवाई को अंजाम दिया है. जिसके चलते 2 क्विंटल 52.500 किलोग्राम डोडा पोस्त और एक पिस्टल बरामद की गई है . इसी के साथ एक गाड़ी भी बरामद की गई है.

जोधपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, BALESAR NEWS, doda post recovered
बालेसर में 2 क्विंटल 52 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद

बालेसर (जोधपुर). जिले के बालेसर पुलिस थाना क्षेत्र के खुडियाला विजयनगर गांव की सरहद में जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण के निर्देशानुसार बालेसर पुलिस ने बड़ी कारवाई की. जिसके चलते एक गाड़ी बरामद और उसमें रखे 2 क्विंटल 52.500 किलोग्राम डोडा पोस्त एवं एक पिस्टल मय राउण्ड भी बरामद की गई. बता दें कि तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये.

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बाहरट ने बताया कि विश्वभर में जारी महामारी कोरोना के चलते लॉक डाउन किया गया है. जिसके चलते अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाये जा रहे हैं. इसी के तहत सभी थाना प्रभारियों को सघन गश्त एवं नाकाबंदी करने के निर्देश दिये थे. जिस पर बालेसर थाना प्रभारी दीपसिंह मय जाब्ता खुडियाला विजयनगर में सभी वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही थी.

पढ़ें- कोरोना के खिलाफ बड़ा हथियार साबित होगा 'प्राण-वायु’ पोर्टेबल वेंटिलेटर, IIT रुड़की ने AIIMS ऋषिकेश के सहयोग से बनाया

इसी दौरान एक बिना नम्बर की इसुजु गाड़ी आई. जिसको रूकने का इशारा किया तो चालक नाकाबंदी तोड़कर गाड़ी को भगाकर ले गया. उक्त गाङी के पीछे नम्बर नहीं लिखे हुऐ थे और गाड़ी में दो व्यक्ति बैठे थे. थाना अधिकारी ने मय पुलिस जाब्ता इस गाड़ी का पीछा किया तो इसुजू गाड़ी थोड़ा आगे जाकर सड़क किनारे खेत के खूंटे को तोड़ते हुऐ रेत में फंस कर रूक गयी.

गाड़ी रूकते ही उसमें से दो व्यक्ति नीचे उतर कर तारबंदी फांद कर अंधेरे का फायदा उठाते हुऐ खेतों में भाग गये. पुलिसकर्मियों ने उनको पकड़ने के लिए काफी प्रयास किया, मगर तस्कर हाथ नहीं लगे. गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें 17 कट्टों में रखा हुआ 2 क्विंटल 52 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ. वहीं गाड़ी के आगे केबिन में चैक करने पर बाक्स में रखी हुई काले रंग की अवैध पिस्टल एवं एक राउंड मिला. जिस पर पुलिस ने डोडा पोस्त, गाड़ी एवं अवैध पिस्टल और राउड बरामद कर अज्ञात मुल्जिमों की तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ें- खबर का असर: खाने के लिए तरस रहे मजदूर परिवारों के घर तक CRPF जवानों ने पहुंचाया राशन

टीम होगी पुरस्कृत

वहीं उक्त कारवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना अधिकारी दीपसिंह, हेड कांस्टेबल गोपिकिशन सिंह राजपुरोहित, सुभागाराम, कान्सटेबल नारायणसिंह, सुभाष विश्नोई, भूराराम, ओमाराम, भूराराम बैरड़ को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.