ETV Bharat / city

जोधपुर : बिना लाइसेंस बायोडीजल बेचते 2 आरोपी गिरफ्तार, पम्प मशीनें जब्त

author img

By

Published : Mar 4, 2021, 7:36 PM IST

जोधपुर में गुरुवार को एसओजी की टीम ने अवैध बायोडीजल को लेकर कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने एक खेत में छिपाकर बेचा जा रहा बायोडीजल जब्त किया. साथ ही पुलिस ने पिकअप में भरे बायोडीजल के ड्रम, एक टैंकर और पम्प मशीन जब्त की है.

Jodhpur Police Commissionerate, अवैध बायोडीजल
बिना लाइसेंस बायोडीजल बेचने के मामले में 2 लोग गिरफ्तार

जोधपुर. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से बायोडीजल बेचने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं जिनमें कई जगह पर बायोडीजल के नाम पर डीजल में मिलावट करके बेचा जा रहा है, जोधपुर एसओजी लगातार इसको लेकर कार्रवाई कर रही है.

गुरुवार को ही एसओजी की टीम को सूचना मिली कि मथानिया में एक खेत में टैंकर में छुपाकर अवैध बायोडीजल बिना लाइसेंस बेचने का धंधा चल रहा है. जिस पर जोधपुर एसओजी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह तंवर के निर्देशन में जब्बर सिंह पुलिस निरीक्षक मय स्टाफ रूपाराम, रामाकिशन, ठाकराराम, बुधराज के साथ ग्राहक बन मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा तो टैंकर से पिकअप में अवैध बायो डीजल भरा जा रहा था. खेत के मालिक ने एक बड़ा टैंकर लगाकर एक पंप अवैध रूप से संचालित कर रखा था.

पढ़ें- जोधपुर: विभिन्न मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय का मुख्य द्वार बंद कर छात्रों ने किया प्रदर्शन

जिसके बाद पुलिस निरीक्षक जब्बर सिंह ने जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी मंडोर राजेंद्र प्रसाद दिवाकर को सूचित किया. दिवाकर मथानिया थाना के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक वस्तु अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर खेत मालिक अचलाराम पुत्र बंशीलाल माली और सहायक मंगलदास पुत्र ओमदास को गिरफ्तार किया. इसके अलावा पिकअप में भरे बायोडीजल के ड्रम, एक टैंकर और पम्प मशीन जब्त की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.