ETV Bharat / city

दगाबाज दोस्त! पार्टी के बहाने किया कुकर्म, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग

author img

By

Published : Jan 22, 2021, 12:13 PM IST

जयपुर में एक युवक ने दूसरे युवक को पार्टी देने की बात कहकर निश्चित स्थान पर बुलाया. उसके बाद उसे नशीला पेय पदार्थ पिलाया और उसके साथ कुकर्म किया. इतना ही नहीं पार्टी देने के लिए बुलाने वाले युवकों ने कुकर्म का वीडियो भी बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग करने लगे.

blackmail, Blackmail threatening to make video viral, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल, युवक के साथ कुकर्म, Misdeeds with young man, जयपुर न्यूज, jaipur news
पार्टी के बहाने दोस्त को बुलाकर किया कुकर्म

जयपुर. सदर थाना इलाके में एक दोस्त ने पार्टी करने का झांसा देकर दूसरे दोस्त को फुलेरा से जयपुर बुला लिया. फुलेरा से आए युवक को नशीला पेय पदार्थ पिलाकर उसके साथ कुकर्म किया. यही नहीं आरोपी युवक ने पीड़ित युवक के अश्लील वीडियो भी बना लिए, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रुपयों की मांग करने लगा. इस पर पीड़ित युवक ने सदर थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

फुलेरा निवासी पीड़ित युवक ने रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है कि आरोपी युवक ने उसे फोन कर पार्टी करने के लिए जयपुर आने के लिए कहा. जहां पर और भी दोस्तों के साथ मिलकर पार्टी करने की बात कही. इस पर पीड़ित युवक जयपुर आ गया.

ऐसे में आरोपी युवक ने उसे रेलवे स्टेशन के पास ही एक गेस्ट हाउस में आने को कहा. जब पीड़ित युवक गेस्ट हाउस पहुंचा तो वहां पर केवल आरोपी विनोद ही मौजूद था. जब पीड़ित ने पार्टी में आने वाले अन्य दोस्तों के बारे में पूछा तो आरोपी ने जल्द ही बाकी दोस्तों के गेस्ट हाउस पहुंचने की बात कही. उसके बाद आरोपी विनोद ने पीड़ित युवक को कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पेय पदार्थ मिलाकर पिला दिया और पीड़ित के बेहोश हो जाने पर आरोपी ने कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें: महंगी साइकिल और ब्रांडेड जूते सहित अन्य सामान चुराने वाली गैंग का खुलासा

इस दौरान आरोपी ने पीड़ित युवक की फोटो और वीडियो बना ली, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे पीड़ित से रुपयों की मांग करने लगा. इस पर पीड़ित ने सदर थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल, आरोपी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.