ETV Bharat / city

बीयर बार से युवक का किया अपहरण, मारपीट करके नकदी व मोबाइल लूट ले गए

author img

By

Published : Oct 9, 2022, 4:31 PM IST

Updated : Oct 9, 2022, 11:36 PM IST

राजधानी जयपुर में एक युवक का अपहरण करके उसके साथ (Youth kidnapped and looted by miscreants) मारपीट करते हुए लूट करने का मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

youth abducted in Jaipur,  miscreants beat up young man
बीयर बार से युवक का किया अपहरण.

जयपुर. राजधानी के सांगानेर थाना इलाके में बीयर बार से एक युवक का अपहरण (Youth kidnapped and looted by miscreants) कर गाड़ी में डालकर ले जाने और आंखों पर पट्टी बांध मारपीट करने का मामला सामने आया है. बदमाशों ने नकदी व मोबाइल लूटने के बाद युवक को चलती कार से रिंग रोड पर फेंककर फरार हो गए.

इस मामले में सवाई माधोपुर निवासी राजेश मीणा ने शनिवार देर रात पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई है. सांगानेर थानाधिकारी हरि सिंह ने बताया कि परिवादी राजेश 6 अक्टूबर को गांव से जयपुर आया था. वह सीतापुरा स्थित अपने एक दोस्त के कमरे पर रुका था. 7 अक्टूबर को वह अपने दोस्तों के साथ एक बीयर बार में गया था, तभी चार लड़के वहां पर आए और पूछने लगे कि बबलू का भाई कौन है. जिस पर परिवादी ने उन लोगों को बताया कि वह बबलू का भाई है. इसके बाद कुछ बात करने की कह कर चारों युवक परिवादी को बाहर ले आए और जबरन कार में धक्का देकर डाल लिया व अपहरण कर रिंग रोड की तरफ ले गए.

पढ़ेंः Kidnapping in Jaipur: वृद्धा का अपहरण कर मांगी 50 हजार रुपए की फिरौती

आंखों पर पट्टी बांध नाखूनों में चुभाया पेनः परिवादी की ओर से विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी आंख पर पट्टी बांध दी. साथ ही गाड़ी में मारपीट शुरू कर दी. इसके साथ ही बदमाशों ने पेन का निब परिवादी के हाथ के नाखूनों में चुभाया. मारपीट करते हुए आरोपी परिवादी को टोंक रोड होते हुए रिंग रोड वाटिका की तरफ ले गए. साथ ही युवक से 10 हजार रुपए व मोबाइल लूट लिया. इसके बाद बदमाश परिवादी को रिंग रोड पर चलती कार से बाहर पटककर फरार हो गए. परिवादी ने राहगीरों से मदद मांगी और उनसे फोन लेकर अपने दोस्तों को फोन करके मौके पर बुलाया. पीड़ित का कहना है कि आरोपी एक दूसरे को निखिल, अजय, चन्दू और विजय के नाम से संबोधित कर रहे थे. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश करना शुरू किया है.

Last Updated : Oct 9, 2022, 11:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.