ETV Bharat / city

Youth Congress Protest in Jaipur: 'पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मुद्दों को भटकाने के लिए अमर जवान ज्योति का राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में किया विलय'

author img

By

Published : Jan 22, 2022, 7:38 PM IST

Updated : Jan 22, 2022, 8:00 PM IST

अमर जवान ज्योति को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में विलय करने का विरोध हो रहा (Merge of Amar Jawan Jyoti) है. शनिवार को राजस्थान यूथ कांग्रेस ने जयपुर के अमर जवान ज्योति पर कैंडल और मशाल जलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विरोध दर्ज कराया. साथ ही इसे आगामी 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के चुनावी मुद्दों से ध्यान भटकाने की राजनीति बताया.

Merge of Amar Jawan Jyoti, Jaipur latest news
जयपुर में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

जयपुर. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट पर 1972 से जल रही अमर जवान ज्योति को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की मशाल के साथ विलीन करने के बाद सियासी गलियारों में एक नई बहस छिड़ गई (Politics over Amar Jawan Jyoti) है. प्रदेश की राजधानी जयपुर में यूथ कांग्रेस ने अमर जवान ज्योति पर प्रदर्शन करते हुए इसे इतिहास को बुझाने का कदम बताया (Youth Congress Protest Amar Jawan Jyoti).

राजस्थान यूथ कांग्रेस के महासचिव दुष्यंत सिंह ने कहा कि देश के प्रधान की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है. वो ये नहीं समझ पा रहे कि जवानों के नाम पर राजनीति नहीं होती. प्रधानमंत्री आगामी दिनों में होने वाले 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के चुनावी मुद्दों से ध्यान भटकाकर राजनीति कर रहे हैं. पहले कृषि कानून को लेकर वो माफी मांग चुके हैं. नोटबंदी के दौरान भी 50 दिन में परिस्थितियां सामान्य नहीं होने पर फांसी पर लटकाने की उन्होंने बात कही थी लेकिन देश की जनता ने ऐसा नहीं किया. अब प्रधानमंत्री ने जवानों के साथ ऐसा किया है, जिसका यूथ कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है. देश की जनता इस पाप के लिए उन्हें माफ नहीं करेगी.

जयपुर में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

यह भी पढ़ें. इंडिया गेट पर Amar Jawan Jyoti विलय का मामला : अमर जवान ज्योति 'मर्जर' शहादत का अपमान: गहलोत

बता दें कि दिल्ली के इंडिया गेट पर 50 सालों से जल रही अमर जवान ज्योति की लौ का राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की लौ में विलय किया गया है. बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के 50 वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को ही अमर जवान ज्योति की लौ को स्मारक की लौ से मिलाया गया. इसके साथ ही राजनीतिक विवाद शुरू हो गया.

Last Updated : Jan 22, 2022, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.