ETV Bharat / city

जयपुर: नशीला पदार्थ पिलाकर युवती के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज

author img

By

Published : Feb 10, 2021, 7:13 PM IST

राजधानी जयपुर में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. युवती उत्तर प्रदेश की रहने वाली है. वहीं आरोपी भी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

jaipur news, young woman raped
नशीला पदार्थ पिलाकर युवती के साथ दुष्कर्म

जयपुर. राजधानी जयपुर में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश की रहने वाली युवती सांगानेर इलाके में किराए पर रह रही है, जिसकी पहचान एक युवक के साथ हुई, जो कि उत्तर प्रदेश का ही रहने वाला है. युवती ने युवक के खिलाफ नशा देकर रेप करने और वीडियो बनाकर शोषण करने का आरोप लगाया है. यूवती ने सांगानेर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पहचान होने के बाद आरोपी ने पीड़िता को काम दिलाने और उसकी मदद करने का विश्वास दिलाया. इसके बाद मौका पाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. युवक ने युवती का वीडियो भी बना लिया और युवती होश में आई तो उसे डरा धमका कर चुप रहने को कहा और वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी. पीड़िता ने वीडियो डिलीट करने के लिए कहा, लेकिन युवक ने उसे धमका दिया. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म किया गया और लगातार शोषण किया. इसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई, तो परिजनों के साथ सांगानेर थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. पुलिस आरोपी की तलाश कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

अवैध गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. राजधानी जयपुर की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने अवैध गांजा के साथ एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 530 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में आरोपी आशा और आशकी सांसी को गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में एसीपी शास्त्री नगर अतुल साहू और विद्याधर नगर थाना अधिकारी वीरेंद्र कुरील के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें- 'मंदिर निर्माण और RSS के खिलाफ सांप्रदायिक वातावरण बना रही कांग्रेस'...धारीवाल ने दिया ये जवाब

चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया माल भी बरामद किया है. चोरी के मामले में आरोपी मोहम्मद शाहिद को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी मोहम्मद शाहिद को गिरफ्तार कर चोरी किया गया है. साथ ही लोहे के एंगल बरामद किए गए हैं. मामले में पहले भी अन्य आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.