ETV Bharat / city

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द

author img

By

Published : Sep 25, 2020, 5:17 PM IST

हर साल 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है. ऐसे में पर्यटन विभाग की ओर से कई तरह के कार्यक्रम भी पर्यटन स्थलों पर आयोजित किए जाते हैं. लेकिन इस बार कोरोना को देखते हुए पर्यटन विभाग ने 27 सितंबर को आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है.

जयपुर की खबर राजस्थान की खबर पर्यटन विभाग राजस्थान पर्यटन विभाग कोरोना के चलते कार्यक्रम रद्द विश्व पर्यटन दिवस राजस्थान टूरिज्म Jaipur news  Rajasthan news    Tourism department  Rajasthan Tourism Department    Program canceled due to Corona    World Tourism Day  Rajasthan Tourism
कोरोना के चलते पर्यटन विभाग का कार्यक्रम हुआ रद्द

जयपुर. विश्व पर्यटन दिवस 27 सितंबर को मनाया जाता है. ऐसे में हर साल 27 सितंबर को पर्यटन विभाग की ओर से कई तरह के कार्यक्रम भी पर्यटन स्थलों पर आयोजित किए जाते हैं. लेकिन इस समय कोरोना वायरस का संक्रमण हर तरफ बढ़ता जा रहा है और कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. वहीं अब इस बीच पर्यटन विभाग से भी एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

बता दें कि 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटन विभाग की ओर से कराए जाने वाले सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया गया है. क्योंकि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण कई जिलों में धारा- 144 लागू की गई है. पर्यटन विभाग के कार्यकारी निदेशक सुभाष महरिया के द्वारा इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: अलवर: बाला किले में अब प्रवेश होगा निशुल्क

बता दें कि पर्यटन दिवस के मौके पर प्रदेश के कई पर्यटन स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. लेकिन बीते दिनों पर्यटन विभाग का ही एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गया था. यही नहीं प्रदेश के बड़े-बड़े राजनेताओं से लेकर आमजन में लगातार अब कोरोना वायरस का डर सता रहा है, जिसको देखते हुए लगातार प्रदेश के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों को भी रद्द किया जा रहा है. ऐसे में अब विश्व पर्यटन दिवस 27 सितंबर को पर्यटन विभाग की ओर से किसी भी तरह का कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा. केवल आमेर महल में कुछ देर के लिए छोटा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जहां पर केवल पर्यटन विभाग के अधिकारी ही मौजूद रहेंगे और पर्यटकों को उधर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.