ETV Bharat / city

जयपुरः शाहपुरा में महिला के गले पर धारदार हथियार से वार कर उतारा मौत के घाट

author img

By

Published : Jan 28, 2021, 1:24 PM IST

शाहपुरा थाना इलाके के घासीपुरा गांव स्थित एक खेत में महिला की लाश मिली है. सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंचे. महिला के गले पर किसी धारदार वस्तु से वार कर हत्या करने की बात सामने आई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जयपुर में महिला की हत्या, Woman murdered in Jaipur
शाहपुरा में महिला की हत्या

शाहपुरा (जयपुर). शाहपुरा थाना इलाके के घासीपुरा गांव स्थित खेत मे महिला की लाश मिली है. लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंचे. महिला के गले पर किसी धारदार वस्तु से वार कर हत्या करने की बात सामने आई है.

शाहपुरा में महिला की हत्या

मृतका की पहचान ढांणी नृसिंहवाली संजया देवी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार ढाणी नृसिंहवाली में सड़क किनारे बने खेत में एक महिला की लाश पड़ी मिली. सुबह बच्चों ने लाश देखी तो उन्होंने परिजनों को इसकी सूचना दी. इस पर मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए.

पढ़ेंः धौलपुर: स्लीपर कोच और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत, परीक्षा देकर लौटर रहे एक छात्र की मौत

सूचना पर एएसपी भरतलाल मीणा, डीएसपी सुरेंद्र कृष्णिया, दिनेश यादव मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया. टीम ने मौके से नमूने एकत्रित किए हैं. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को उठाने से मना कर दिया और मामले के खुलासे की मांग की.

ग्रामीणों का कहना था कि इस ढांणी में पहले भी हत्या की वारदातें हो चुकी हैं. यह तीसरी घटना हुई है. इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि पहले हुई वारदातों का कोई खुलासा नहीं हो पाया. पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से समझाईश का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. फिलाहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.