ETV Bharat / city

वक्फ बोर्ड की कमेटियों का काम होगा ऑनलाइन, बोर्ड की सम्पत्तियों को खुर्दबुर्द करने वालों के खिलाफ दर्ज होगी FIR

author img

By

Published : Feb 6, 2020, 9:33 PM IST

जयपुर में खानू खान बुधवाली के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार वक्फ बोर्ड की बैठक वक्फ बोर्ड कार्यालय में हुई. बैठक में कई अहम फैसले भी लिए गए. बैठक में निर्णय लिया गया कि वक्फ बोर्ड की कमेटियों के काम को ऑनलाइन किया जाएगा और उनको एक-एक पैसे का हिसाब भी रखना होगा. यदि कोई भी इस निर्णय की पालना नहीं करेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन लोगों ने वक्फ की संपत्तियों को खुर्द बुर्द किया है. उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज होगी.

वक्फ बोर्ड की बैठक, Waqf board meeting
वक्फ बोर्ड की कमेटियों का काम होगा ऑनलाइन

जयपुर. शहर के ज्योति नगर स्थित वक्फ बोर्ड कार्यालय में अध्यक्ष खानू खान बुधवाली की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में वक्फ बोर्ड के सभी सदस्य मौजूद रहे. बैठक में निर्णय लिया गया कि वक्फ बोर्ड की जो भी कमेटियां है. उनका डिजिटलाइजेशन किया जाएगा और उनको एक-एक पैसे का हिसाब भी रखना होगा.

वक्फ बोर्ड की कमेटियों का काम होगा ऑनलाइन

पैसा खर्च करने के लिए उन्हें वक्फ बोर्ड से अनुमति लेनी होगी. इससे पहले जो भी कमेटिया बनती थी, वह काम ऑनलाइन नहीं करती थी. खानू खान बुधवाली ने कहा कि यदि वक्फ बोर्ड की अनुमति के बगैर कोई व्यक्ति पैसा खर्च करता है, तो उसे पद से हटाया जाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

बुधवाली ने कहा कि इसके अलावा दो हॉस्टल और भीलवाड़ा में एक हॉस्पिटल बनाने का भी निर्णय किया गया है. झुंझुनू में एक जमीन की एनओसी को भी बैठक में रद्द कर दिया गया है. यह मामला काफी लंबे समय से चल रहा था. बैठक में कर्मचारियों की पदोन्नति और अस्थाई कर्मचारियों का समय बढ़ाने का भी निर्णय किया गया.

पढ़ेंः गहलोत सरकार की ट्रांसजेंडर समुदाय को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की बड़ी पहल, राज्य में रह रहे ट्रांसजेंडर की होगी जनगणना

जोधपुर की गुलिस्ता कॉलोनी में डिस्पेंसरी खोलने की भी मंजूरी दी गई है. बुधवाली ने कहा कि प्रदेश में ऐसे कई मामले हैं, जिसमें वक्फ की संपत्तियों को खुर्दबुर्द किया गया है. झुंझुनू, बयाना सहित कई जगह ऐसे मामले सामने आए हैं. वक्फ बोर्ड ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगा. उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज होगी. ऐसे लोगो के खिलाफ वक्फ बोर्ड की ओर से पहली बार एफआईआर दर्ज होगी. बैठक में विधायक रफीक खान, पूर्व सांसद अश्क अली टांक सहित सभी सदस्य मौजूद रहे.

Intro:जयपुर। खानू खान बुधवाली के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार वक्फ बोर्ड की बैठक वक्फ बोर्ड कार्यालय में हुई। बैठक में कई अहम फैसले भी लिए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि वक्फ बोर्ड की कमेटियों के काम को ऑनलाइन किया जाएगा और उनको एक एक पैसे का हिसाब भी रखना होगा। यदि कोई भी इस निर्णय की पालना नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन लोगों ने वक्फ की संपत्तियों को खुर्द बुर्द किया है उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज होगी।


Body:जयपुर के ज्योति नगर स्थित वक्फ बोर्ड कार्यालय में अध्यक्ष खानू खान बुधवाली की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में वक्फ बोर्ड के सभी सदस्य मौजूद रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि वक्फ बोर्ड की जो भी कमेटियां है उनका डिजिटलाइजेशन किया जाएगा और उनको एक एक पैसे का हिसाब भी रखना होगा। पैसा खर्च करने के लिए उन्हें वक्फ बोर्ड से अनुमति लेनी होगी। इससे पहले जो भी कमेटिया बनती थी वे काम ऑनलाइन नही करती थी। खानू खान बुधवाली ने कहा कि यदि वक्फ बोर्ड की अनुमति के बगैर कोई व्यक्ति पैसा खर्च करता है तो उसे पद से हटाया जाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
बुधवाली ने कहा कि इसके अलावा दो हॉस्टल और भीलवाड़ा में एक हॉस्पिटल बनाने का भी निर्णय किया गया है। झुंझुनू में एक जमीन की एनओसी को भी बैठक में रद्द कर दिया गया है यह मामला काफी लंबे समय से चल रहा था। बैठक में कर्मचारियों की पदोन्नति और अस्थाई कर्मचारियों का समय बढ़ाने का भी निर्णय किया गया।
जोधपुर की गुलिस्ता कॉलोनी में डिस्पेंसरी खोलने की भी मंजूरी दी गई है। बुधवाली ने कहा कि प्रदेश में ऐसे कई मामले हैं जिसमें वक्फ की संपत्तियों को खुर्द बुर्द किया गया है। झुंझुनू बयाना सहित कई जगह ऐसे मामले सामने आए हैं। वक्फ बोर्ड ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगा उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज होगी। ऐसे लोगो के खिलाफ वक्फ बोर्ड की ओर से पहली बार एफ आई आर दर्ज होगी। बैठक में विधायक रफीक खान, पूर्व सांसद अश्क अली टांक सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।

बाईट खानू खान बुधवाली, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.