ETV Bharat / city

जयपुर: सनातन धर्म और संस्कृति को लेकर विश्व हिंदू महासंघ चलाएगा सक्रियता अभियान

author img

By

Published : Mar 18, 2021, 4:25 PM IST

जयपुर में विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश कार्यकारिणी की एक अहम बैठक बुधवार को आयोजित की गई. बैठक में विश्व हिंदू महासंघ की कार्यकारिणी के विस्तार और वर्ष भर के कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही आने वाले दिनों में एक सक्रियता कार्यक्रम भी चलाया जाएगा.

jaipur news, rahjasthan news, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
विश्व हिंदू महासंघ चलाएगा सक्रियता अभियान

जयपुर. प्रदेश में विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश कार्यकारिणी की एक अहम बैठक बुधवार को आयोजित की गई. जिसमें विश्व हिंदू महासंघ की कार्यकारिणी के विस्तार और वर्ष भर के कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई. बैठक में तय किया गया कि आने वाले दिनों में एक सक्रियता कार्यक्रम चलाया जाएगा. जिसमें लोगों को हिंदू सनातन धर्म और संस्कृति को लेकर जागरूक किया जाएगा.

विश्व हिंदू महासंघ चलाएगा सक्रियता अभियान

विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के अनुसार कार्यकारिणी के विस्तार पर यह चर्चा की गई है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष नितेश चौधरी ने बताया कि बैठक में कार्यकारिणी के विस्तार की रूपरेखा तैयार की गई है और वर्तमान और नए पदाधिकारियों को उनके क्षेत्र के अनुसार जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.

वहीं, संघ में अधिक से अधिक सेवाभावी कार्यकर्ताओं को शामिल किए जाने पर भी चर्चा हु. नितेश चौधरी ने संघ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संघ का उद्देश्य आम लोगों को इस संघ से जोड़ना और इसके बारे में प्रदेश के कोने-कोने तक जानकारी पहुंचाना है. यह पंजीकृत संगठन है जो विगत कई वर्षों से पूरे भारत में ही नहीं विदेशों में भी काम कर रहा है.

पढ़ें: SPECIAL : जयपुर हेरिटेज नगर निगम में सफाई व्यवस्था बेपटरी...पक्ष-विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर

इसके अलावा कार्यक्रम में विश्व हिंदू महासंघ के संरक्षक योगी मुकेश नाथ, धर्माचार्य प्रमुख योगी पंकज नाथ, विश्व हिंदू महासंघ के संयोजक जितेंद्र योगी सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे. सभी ने संघ की स्थापना और उद्देश्य सिद्धांतों को लेकर अपनी अपनी बातें मंच के माध्यम से बताई. प्रदेश महामंत्री मनदीप सिंह यादव ने बताया कि बीसवीं शताब्दी में 70 के दशक में देश और आस-पास के देशों में सनातन धर्म आर्य संस्कृति और हिंदुत्व के प्रति बढ़ते खतरों से सावधान करने और अपने मूल संस्कृति से भटके हुए लोगों को सही मार्ग पर लाने के लिए संघ की स्थापना की गई थी.

विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नितेश चौधरी ने बताया कि आने वाले समय में संघ की सक्रियता को लेकर किस तरह से काम किया जाएगा. उसकी चर्चा भी इस बैठक में की गई है. साथ ही संघ के उद्देश्य को लेकर किस तरह और कौन से कार्यक्रम होंगे, उसको लेकर भी बैठक में चर्चा की गई. नितेश चौधरी ने कहा कि आने वाले समय में संघ की ओर से जिला तहसील और ब्लॉक स्तर पर सक्रियता कार्यक्रम चलाया जाएगा.

जिसमें घर घर जाकर सदस्य हिंदू धर्म और संस्कृति को लेकर लोगों में जन जागरूकता फैलाएंगे. सबसे अधिक फोकस युवाओं पर किया जाएगा क्योंकि युवा हिंदू अपना रास्ता भटक रहे हैं और उन्हें सही रास्ते पर लाने का काम किया जाएगा. वहीं, अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए नितेश चौधरी ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा करना और भटके हुए लोगों को वापस अपने रास्ते पर लाना प्राथमिकता ही रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.