ETV Bharat / city

Heritage Municipal Corporation : विश्राम मीणा ने हेरिटेज निगम कमिश्नर का कार्यभार संभाला, बोले- शहर को स्वच्छ और स्मार्ट बनाने की होगी दोहरी जिम्मेदारी

author img

By

Published : Jul 6, 2022, 5:45 PM IST

विश्राम मीणा ने बुधवार को हेरिटेड नगर निगम कमिश्नर और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ का कार्यभार (Vishram Meena took charge Commissioner) संभाला. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ और स्मार्ट बनाने की दोहरी जिम्मेदारी बड़ी चुनौती है.

Vishram Meena took charge Commissioner of Heritage Corporation
विश्राम मीणा ने हेरिटेज नगर निगम के कमिश्नर का कार्यभार संभाला

जयपुर. शहर की बिगड़ी सफाई व्यवस्था और स्मार्ट सिटी के कार्यों की धीमी रफ्तार के बीच बुधवार को विश्राम मीणा ने हेरिटेज नगर निगम के कमिश्नर (Vishram Meena took charge Commissioner) और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ का पदभार ग्रहण किया. उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ और स्मार्ट बनाने की दोहरी जिम्मेदारी बड़ी चुनौती है. सभी अधिकारी, कर्मचारी और पार्षदों के सहयोग से चुनौती को पार पाने की बात कही.

अब तक हेरिटेज नगर निगम में कमिश्नर का काम देख रहे अवधेश मीणा को जोधपुर विकास प्राधिकरण का कमिश्नर और राजस्व विभाग में विशिष्ट शासन सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं विश्राम मीणा को हेरिटेज निगम और स्मार्ट सिटी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बुधवार को अवधेश मीणा ने अपना कार्यभार विश्राम मीणा को सौंपा. नवनियुक्त कमिश्नर का अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ पार्षदों ने भी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.

कमिश्नर विश्राम मीणा का बयान

कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए विश्राम मीणा ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए, शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में और अग्रणी लाने की निश्चित रूप से चुनौती है. लेकिन इस चुनौती पर सभी अधिकारी, कर्मचारी और पार्षदों के सहयोग से पार पाया जाएगा. साथ ही जैसे-जैसे राज्य सरकार के दिशा निर्देश मिलेंगे. उसके अनुरूप प्रयास किया जाएगा कि सारे कामों को बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ाया जाए.

पढें: हेरिटेज नगर निगम बोर्ड की साधारण सभा की बैठक नहीं बुलाने पर कोर्ट ने मांगा जवाब

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को भी आगे बढ़ाने की पुरजोर कोशिश की जाएगी. शहर में अभी जो स्वच्छता की चुनौती है, उस पर स्टाफ के माध्यम से बेहतरीन कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्षदों की लोकतंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका है, वो शासन के अभिन्न अंग हैं. उनसे तालमेल बैठा कर ही सभी कार्य किए जाएंगे. कार्यभार ग्रहण करने से पहले विश्राम मीणा जयपुर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर पहुंचे और भगवान के दर्शन किए. उन्होंने हेरिटेज क्षेत्र के विकास की कामना की. कर्मचारी और अधिकारियों के साथ बैठक कर हेरिटेज निगम की कार्यशैली को समझते हुए उचित दिशा निर्देश भी दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.