ETV Bharat / city

जयपुर में ग्रामीणों ने दिया धरना...अस्पताल में सुविधा बढ़ाने और एडीएम कार्यालय सांभर में खुलवाने की मांग

author img

By

Published : Feb 1, 2021, 8:27 PM IST

जयपुर जिले के सांभर लेक कस्बे के स्थानीय लोगों ने सोमवार को भाजपा के बैनर तले धरना दिया. इस दौरान उन्होंने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से सांभर लेक कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं का विस्तार करने, सांभर में एडीएम कार्यलय खुलवाने, कस्बे में पेयजल किल्लत का स्थायी समाधान करवाने और उपकोष कार्यालय को सांभर में रखने की मांग की.

Villagers protest in Jaipur, जयपुर में ग्रामीणों ने दिया धरना
जयपुर में ग्रामीणों ने दिया धरना

जयपुर. राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं का विस्तार करने, सांभर में एडीएम कार्यलय खुलवाने, कस्बे में पेयजल किल्लत का स्थायी समाधान करवाने और उपकोष कार्यालय को सांभर में रखने की मांग को लेकर सोमवार को भाजपा के बैनर तले स्थानीय लोगों ने सांभर लेक कस्बे में धरना दिया और प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया.

सांभर के स्थानीय लोगों का कहना है कि सांभर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सांभर कस्बे के साथ ही आसपास के गांवों के लोग भी आते हैं, लेकिन महिला रोग विशेषज्ञ नहीं होने के कारण आमजन को काफी परेशानी होती है. उनका यह भी कहना है कि पहले सांभर में एडीएम कार्यालय का कैम्प होता था, जिसे बंद कर दिया गया. अब राजनीतिक दुर्भावना के चलते दूदू में एडीएम कार्यालय खोला गया है, जबकि दूदू सांभर, रेनवाल और जोबनेर से काफी दूर पड़ता है. इसलिए एडीएम कार्यालय सांभर में खुलवाने की उन्होंने मांग की.

पढ़ें- Union Budget 2021 : राजस्थान को आम बजट से कितनी उम्मीदें

स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि सांभर कस्बे में पेयजल सप्लाई की अनियमितता से आमजन परेशान रहते हैं. कई वार्डों में तो पीने के लिए भी पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है. इसके साथ ही उपकोष कार्यालय का कामकाज भी पहले की भांति सांभर में ही करवाने की भी मांग की गई. भाजपा पदाधिकारियों के साथ ही आमजन का भी कहना है कि यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया, तो आंदोलन तेज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.