ETV Bharat / city

Village Development Officer Recruitment 2021: कड़ाके की सर्दी-घने कोहरे के बीच परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी

author img

By

Published : Dec 28, 2021, 9:44 AM IST

राजस्थान में मंगलवार को भी बेरोजगारों का मेला लगेगा. ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) के 3,896 पदों पर भर्ती (Village Development Officer Recruitment 2021) के लिए आज भी 1 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देने जयपुर पहुंचे हैं.

Village Development Officer Recruitment 2021
Village Development Officer Recruitment 2021

जयपुर. ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) भर्ती की तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा (Village Development Officer Recruitment 2021) आज मंगलवार को होगी. जयपुर में घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी के बीच आज जयपुर में एक लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे. तीसरे चरण की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई. जबकि चौथे चरण की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक होगी.

यह भी पढ़ें- Village Development Officer Recruitment 2021: 3 लाख से अधिक परीक्षार्थी देंगे ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा, ये रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

परीक्षा केंद्रों पर नकल की रोकथाम और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित ड्रेस कोड में अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है. इससे पहले उनका तापमान चेक कर हाथों को सेनेटाइज करवाया गया. जयपुर में आज एक लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे. परीक्षा के सफल व सुचारू संचालन के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई है. परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए वीडियोग्राफी की जाएगी. इसके लिए 86 उप समन्वयकों की नियुक्ति और 86 सतर्कता दलों का गठन किया गया है.

चार स्थानों पर बनाये अस्थाई बस स्टैण्ड

ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती (प्रारम्भिक) परीक्षा (Village Development Officer Exam) के लिये परीक्षार्थियों की आवागमन की सुविधा के लिये (Traffic System for Village Development Officer Recruitment) जयपुर जिले में चार स्थानों पर अस्थाई बस स्टैण्ड ट्रांसपोर्ट नगर रोडवेज बस स्टैण्ड (टनल से पहले), कृषि अनुसंधान केन्द्र बीटू बाईपास, बदरवास नारायण विहार तिराहा, विद्याधर नगर स्टेडियम बनाये गये है. यह अस्थाई बस स्टैण्ड 26 से 28 दिसम्बर तक सुचारू रूप से संचालित किये जायेगे. इन अस्थाई बस स्टैण्ड पर पेयजल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, पर्याप्त बसों की व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था तथा विद्युत व्यवस्था करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.