Jaipur Viral Video: 1 साल पुराना वीडियो वायरल कर लोगों को भड़काने का प्रयास, पुलिस ने की ये अपील

author img

By

Published : Jul 19, 2022, 3:56 PM IST

Video of one year old threat being made viral

राजधानी जयपुर में एक साल पहले बनाया गया धमकी देने वाला वीडियो पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा (Video of one year old threat being made viral) है. जिसको लेकर डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने आम लोगों से वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर न करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने वीडियो वायरल कर भड़काने का प्रयास करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

जयपुर. राजधानी में 1 वर्ष पहले बनाया गया धमकी देने का एक वीडियो पिछले 2 दिनों से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा (Video of one year old threat being made viral) है और ऐसा कर लोगों को भड़काने की कोशिश की जा रही है. वीडियो वायरल करने को लेकर डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने आमजन से वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर न करने की अपील की.

इसके साथ ही वीडियो वायरल कर लोगों को भड़काने का प्रयास करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. साथ ही उनका कहना है कि यह वीडियो अप्रैल 2021 में घाट गेट बाजार में बनाया गया था और वीडियो बनाने वाले सभी लोगों को पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. अब जो लोग इस वीडियो को फिर से वायरल कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और साथ ही रामगंज थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया है.

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख.

पढ़ें: बेटे की मौत से दुखी मां गई थी मदद मांगने, एसडीएम ने दे डाली धमकी, वीडियो वायरल

जानें कब का है यह वीडियो: घाट गेट बाजार में अप्रैल 2021 में यह वीडियो बनाया गया था. करीब पौने दो मिनट के इस वीडियो में कुछ युवा रात के समय दुकानें बंद होने के बाद बाजर में खडे़ हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती के पोस्टर और बैनर लगाए गए है. इन पोस्टर और बैनर पर अपशब्द लिखे गए हैं. वीडियो में कुछ युवा भड़काऊ बयान दे रहे हैं.

दरअसल पिछले साल अप्रैल में और उससे पहले भी कई बार यूपी में रहने वाले धर्म गुरु स्वामी यति नरसिंहानंद ने टिप्पणी की थी. इसके विरोध के दौरान जयपुर में इस तरह का वीडियो बनाया गया था. अब अजमेर से वीडियो वायरल होने के मामले सामने आने के बाद जयपुर में इस पुराने वीडियो को वायरल किया जा रहा है. जयपुर पुलिस वीडियो वायरल करने वाले लोगों पर पैनी निगाह बनाए हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.