जयपुरः बैंक में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 9, 2019, 10:53 PM IST

जयपुर जिला ग्रामीण की चंदवाजी थाना पुलिस ने बैंक में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाला शातिर ठग को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपी फोन करके लोगों को अपने झांसे में लेता और फिर ठगी का शिकार बनाता था.

जयपुर. जिले के ग्रामीण की चंदवाजी थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बैंक में नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने शातिर ठग को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपी फोन करके लोगों को अपने झांसे में लेता और फिर ठगी का शिकार बनाता था.

बैंक में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार चंदवाजी थाना पुलिस की एक टीम ने दिल्ली में दबिश की कार्रवाई को अंजाम देकर शातिर ठग जगबीर सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने परिवादी मुकेश शर्मा को अपनी ठगी का शिकार बनाते हुए बैंक में नौकरी लगाने का झांसा देकर रजिस्ट्रेशन चार्ज सहित अनेक चार्ज का हवाला देते हुए 4 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल, आरोपी जगबीर को दिल्ली से गिरफ्तार कर चंदवाजी लाया गया है जहां उससे पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें- शराबबंदी पर बोले गहलोत- गुजरात में शराब न मिले तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा या रूपाणी छोड़ दें

वहीं, पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के साथ गैंग में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है. उधर, आरोपी से हुई पूछताछ में यह बात सामने आई है कि गैंग के सदस्य एक फर्जी कॉल सेंटर का संचालन कर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाते हैं. फिलहाल, प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है.

Intro:जयपुर
एंकर- जयपुर जिला ग्रामीण की चंदवाजी थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बैंक में नौकरी लगाने का झांसा दे लाखों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शातिर ठग को दिल्ली से गिरफ्तार किया है जिसका नाम जगबीर सिंह बताया जा रहा है। आरोपी फोन करके लोगों को अपने झांसे में लेता और फिर ठगी का शिकार बनाता।


Body:वीओ- चंदवाजी थाना पुलिस की एक टीम ने दिल्ली में दबिश की कार्रवाई को अंजाम देकर शातिर ठग जगबीर सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने परिवादी मुकेश शर्मा को अपनी ठगी का शिकार बनाते हुए बैंक में नौकरी लगाने का झांसा देकर रजिस्ट्रेशन चार्ज सहित अनेक चार्ज का हवाला देते हुए 4 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल आरोपी जगबीर को दिल्ली से गिरफ्तार कर चंदवाजी लाया गया है जहां उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी के साथ गैंग में शामिल अन्य लोगो की जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी से हुई पूछताछ में यह बात सामने आई है कि गैंग के सदस्य एक फर्जी कॉल सेंटर का संचालन कर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाते हैं। फिलहाल प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है।

बाइट- ज्ञान चंद यादव, एडिशनल एसपी- जयपुर जिला ग्रामीण


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.