ETV Bharat / city

RAS Mains exam 2022 : आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाए सरकार, युवाओं की मांग वाजिब : वसुंधरा

author img

By

Published : Feb 20, 2022, 8:34 PM IST

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आरएएस मुख्य परीक्षा स्थगित करने की मांग का समर्थन (Vasundhara Raje supports RAS Main exam postpone) किया है. राजे ने ट्वीट कर कहा कि इससे पहले भी राज्य सरकार को आरएएस परीक्षा की तिथि पर पुनर्विचार करने के लिए कहा था. फिर दोहरा रही हूं कि सरकार बच्चों के भविष्य से जुड़े मामले पर विचार कर परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाए.

वसुंधरा राजे
वसुंधरा राजे

जयपुर. आरएएस मुख्य परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर प्रदेशभर में युवाओं का प्रदर्शन जारी है. युवाओं की इस मांग का समर्थन भाजपा के कई नेता कर रहे हैं. सांसद किरोड़ी लाल मीणा और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ तो बकायदा अभ्यर्थियों के धरने पर पहुंच कर अपना समर्थन दे चुके हैं. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट के जरिए युवाओं इस मांग को वाजिब करार (Vasundhara Raje tweets for RAS Main exam postpone) दिया है.

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अनुसार सिलेबस में बदलाव के कारण अभ्यर्थियों को पढ़ाई में कुछ और समय मिलना आवश्यक है. इसीलिए युवा लगातार अपनी मांग को बुलंद कर रहे हैं. वसुंधरा राजे ने कहा कि इससे पहले भी राज्य सरकार को आरएएस परीक्षा की तिथि पर पुनर्विचार करने के लिए कहा था और आज फिर वही बात दोहरा रही हूं कि सरकार बच्चों के भविष्य से जुड़े मामले पर फिर विचार कर परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाए.

पढ़ें : RAS Main Exam 2021 : आरएएस मुख्य परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर उपेन यादव ने की शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से मुलाकात

गौरतलब है कि इसके पहले राजे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से यह मांग कर चुकी हैं. लेकिन भाजपा नेताओं के इस मामले में आ रहे बयानों के बाद भी प्रदेश सरकार ने अब तक आरएएस मुख्य परीक्षा की तारीख आगे नहीं बढ़ाई, जिसके चलते प्रदेश में इस परीक्षा से जुड़े अभ्यर्थी लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.