ETV Bharat / city

Ashok Parnami Birthday : जन्मदिन बना शक्ति प्रदर्शन का केंद्र, राजे समर्थकों की भीड़...परनामी बोले- 'मिशन 2023' फतह करेगी भाजपा

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 7:04 PM IST

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी का जन्मदिन कई कारणों से चर्चा में है. इस दौरान प्रदेश भाजपा के कई अधिकारी और राजे समर्थकों की भीड़ नजर आई. परनामी के जन्मदिन पर बनाए बैनर और पोस्टर्स भी चर्चा का विषय रहे. किसी में वर्तमान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया को स्थान दिया गया और किसी में उनका फोटो नदारद रहा.

Ashok Parnami birthday, Vasundhara Raje supporters
अशोक परनामी का जन्मदिन

जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थक और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी का जन्मदिन शक्ति प्रदर्शन का केंद्र बना. गलता गेट स्थित एक उद्यान में हुए जन्मदिन के इस कार्यक्रम में परनामी और राजे समर्थकों की अच्छी खासी भीड़ (Vasundhara Raje supporters in Ashok Parnami birthday celebration) जुटी.

इस दौरान लगे जन्मदिन के होर्डिंग और बैनर भी चर्चा का विषय रहे. इस बीच परनामी ने पोस्टर पॉलिटिक्स और चुनावी चेहरे से जुड़े सवालों का जवाब भी दिया तो साल 2023 में भाजपा के फिर सरकार बनाने का दावा भी किया.

अशोक परनामी का जन्मदिन

'पोस्टर पॉलिटिक्स पर नहीं करता विश्वास'

परनामी लंबे समय तक राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष रहे और पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की मौजूदा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राज्य के नजदीकी नेताओं में भी शामिल हैं. उनके जन्मदिन के दौरान शहर भर में कई बॉडी और बैनर लगाए गए हैं. वहीं, कार्यक्रम स्थल पर जो होर्डिंग और पोस्टर लगाए गए हैं, वह भी चर्चा का विषय हैं.

पढ़ें: BJP Poster Politics: BJP के पूर्व अध्यक्ष अशोक परनामी बोले, पूर्व सीएम वसुंधरा दिलों पर करती है... पोस्टर की क्या जरूरत

दरअसल, मुख्य मंच पर लगे बैनर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और शहर सांसद रामचरण बोहरा का तो फोटो रहा, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का फोटो उसमें गायब था. वहीं, अन्य होर्डिंग और पोस्टर्स में कुछ में पूनिया का फोटो था, तो कुछ में नहीं. यही सवाल जब परनामी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता कई बार इस प्रकार के होर्डिंग्स-पोस्टर लगा देते हैं, जिसकी उन्हें जानकारी नहीं होती है. परनामी ने कहा कि पोस्टर पॉलिटिक्स में कुछ नहीं रखा. इसकी बजाय दिलों पर राज करना चाहिए और भाजपा का कार्यकर्ता जनता के दिलों पर राज कर रहा है.

'बड़े चेहरे का फैसला भाजपा पार्लियामेंट्री बोर्ड करेगा'

परनामी से इस दौरान जब अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी और उसमें पार्टी के किसी बड़े चेहरे को आगे करने से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसका फैसला पार्टी के पार्लियामेंट्री बोर्ड पर छोड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि यह फैसला भाजपा बीजेपी का पार्लियामेंट बोर्ड ही करता है, जिसपर भाजपा का हर कार्यकर्ता और नेता अमल करता है. परनामी ने सोमवार को दिल्ली में हुई अमित शाह से मुलाकात को भी अनौपचारिक मुलाकात बताया.

पढ़ें: BJP Targeted CM Gehlot : केंद्रीय मंत्री पर चंदे के लिए धमकाने का आरोप निराधार, मुख्यमंत्री गहलोत कर रहे जनता को भ्रमित

'शक्ति प्रदर्शन में विश्वास नहीं, जनता के बीच रहता हूं'

जन्मदिन में भाजपा से जुड़े तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुटे जो अशोक परनामी के बतौर प्रदेश अध्यक्ष कार्यकाल में पदाधिकारी थे. इसके अलावा बड़ी संख्या में आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा कार्यकर्ताओं की टीम भी यहां पहुंची और रक्तदान (Blood donation camp on Ashok Parnami birthday) भी किया. हालांकि, परनामी से जब उनके इस कार्यक्रम को सियासी गलियारों में शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखे जाने से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने शक्ति प्रदर्शन की बात से इनकार किया और यह भी कहा कि वे हर साल अपना जन्मदिन मनाते हैं और उसमें रक्तदान शिविर भी लगवाते हैं. इस बार एक हजार यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है. कार्यक्रम में युवा मोर्चा से जुड़े पूर्व पदाधिकारी कमल स्वामी और विजय सिंह लाडपुरा ने उन्हें 51 मीटर का साफा बांध गदा भेंट की.

वसुंधरा राजे समर्थक मंच के अध्यक्ष भी हुए शामिल...

जन्मदिन के इस कार्यक्रम में भाजपा सांसद रामचरण बोहरा और विधायक अशोक लाहोटी व प्रताप सिंह सिंघवी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. इस दौरान वसुंधरा राजे समर्थक मंच से जुड़े प्रदेश अध्यक्ष विजय भारद्वाज के साथ पिछले विधानसभा चुनाव में फुलेरा से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले डीडी कुमावत सहित कई पार्षद पूर्व पदाधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें: दानिश अबरार के एलान पर गरमाई सियासत, कटारिया ने CM से मांगा इस्तीफा, राठौड़ बोले- असंवैधानिक नियुक्तियों पर पुर्नविचार करें गहलोत

'गहलोत के आरोप निराधार बीजेपी 2023 में बनाएगी सरकार'

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश में साल 2023 में वापस कांग्रेस की सरकार बनाए जाने के दावे को भी परनामी ने सिरे से खारिज किया. परनामी ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता 5 साल लगातार सक्रिय रहता है और जनता के बीच रहने का फायदा भी पार्टी को मिलता है. बढ़ते अपराध के आंकड़े और किसान व बेरोजगारों से की गई वादाखिलाफी इस सरकार को ले डूबेगी और साल 2023 में भाजपा की सरकार बनना तय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.