ETV Bharat / city

BJP कोर कमेटी बैठक : उप चुनाव के लिए कई नामों पर हुई चर्चा..लंबे समय बाद वसुंधरा राजे बैठक में हुईं शामिल

author img

By

Published : Oct 2, 2021, 7:45 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 10:02 PM IST

BJP कोर कमेटी बैठक
BJP कोर कमेटी बैठक

राजस्थान में होने वाले उपचुनाव और पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी ने कोर कमेटी की बैठक की. बैठक में चुनावी रणनीति और उम्मीदवारों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. भाजपा मुख्यालय पर हुई कोर कमेटी की बैठक में वसुंधरा राजे भी शामिल हुईं.

जयपुर. भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आधा दर्जन नामों पर चर्चा हुई. खास बात ये रही कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी इस बैठक में शामिल हुईं. हालांकि बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की अनुपस्थिति के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नवंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान दौरे पर आएंगे और सुंदर सिंह भंडारी के जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. उदयपुर संभाग में यह दौरान संभावित है. हालांकि अभी उनके दौरे की तारीख तय नहीं हुई है. भाजपा की प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में नड्डा के दौरे की तैयारियों पर चर्चा हुई.

BJP कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया

बैठक में लंबे समय बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी हिस्सा लिया. बैठक के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि बैठक में उप चुनाव, पंचायत चुनावसहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई है. आने वाले दिनों में सरकार के खिलाफ आंदोलन पर भी बैठक में चर्चा की गई. सशक्त मंडल अभियान को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई. धरियावद और वल्लभनगर उप चुनाव वाली सीटों के प्रत्याशी चयन पर चर्चा की गई है. कमेटी के समक्ष दर्जनों नाम रखे गए हैं.

पढ़ें- वसुंधरा राजे के आवास पर जाकर मिले सतीश पूनिया, गुलाबचंद कटारिया उदयपुर रवाना..निकाले जा रहे सियासी मायने

प्रत्याशी चयन के लिए दो वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. इन्हीं नेताओं के सुझाव और स्थानीय समिति की ओर से सुझाए गए नामों के आधार पर प्रत्याशी का चयन किया जाएगा.

ये मुद्दे भी बैठक में रखे गए

पूनिया ने बताया कि रीट परीक्षा में हुई अनियमितताओं को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई. इस अनियमितता के विरोध में 4 अक्टूबर को भाजयुमो की ओर से प्रदेशभर में प्रदर्शन किए जाएंगे. इसके अलावा सब इंस्पेक्टर, जेईएन, कृषि पर्यवेक्षक और रीट परीक्षा को लेकर लगातार सवाल उठे हैं, इसे लेकर भी बैठक में चर्चा की गई. इन परीक्षाओं की विश्वसनीयता को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं.

बीजेपी में एक नाम चर्चा नहीं होती

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि पार्टी में किसी तरह की कोई अदावत नहीं है. उपचुनाव में जिताऊ उम्मीदवार और क्षेत्र में अच्छी पकड़ रखने वाले उम्मीदवार को टिकट दिया जाएगा. इसको लेकर क्षेत्र के शीर्ष नेताओं से भी सुझाव लिए जाएंगे. पूनिया ने कहा कि किसी एक नाम को लेकर चर्चा पार्टी में नहीं होती. सामूहिक नामों पर चर्चा होती है. उसके बाद तीन नामों का पैनल तैयार किया जाता है. सभी फीडबैक के आधार पर उनमें से एक उम्मीदवार को पार्टी आलाकमान टिकट तय करती है.

विकास के मुद्दे पर लड़ेंगे चुनाव

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश गहलोत सरकार के नाकाम 3 साल को मुद्दा बनाकर बीजेपी उपचुनाव और 2 जिलों में हो रहे पंचायत राज चुनाव में जनता के बीच में जाएगी. पूनिया ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरीके से चरमराई हुई है. विकास कार्य ठप पड़े हैं. बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिल रही है. इन सभी मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच में जाएंगे और सरकार का आईना उनके सामने रखेंगे. पूनिया ने कहा कि सरकार अपने अंतर्कलह से उलझी हुई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअल मुख्यमंत्री के रूप में रह गए हैं. अगर किसी को उनसे बातचीत भी करनी है तो वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही कर सकता है.

पढ़ें- 15-20 साल मुझे कुछ नहीं होगा, किसी को दुखी होना है तो हो, सरकार पूरे 5 साल चलेगी - अशोक गहलोत

गहलोत का चेहरा हमारे लिए फायदे की बात

गहलोत के वापस कांग्रेस के सत्ता में आने के बयान पर पूनिया ने कहा कि अगर चुनाव में कांग्रेस की तरफ से अशोक गहलोत का चेहरा रहे, तो यह भाजपा के लिए फायदे की बात होगी. गहलोत कांग्रेस को इस लायक नहीं छोड़ेंगे कि कांग्रेस यहां पर शासन कर सके. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को वर्चुअल चीफ मिनिस्टर कहेंगे तो भी कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी.

वसुंधरा से आवास पर मुलाकात पर बोले पूनिया

कोर कमेटी की बैठक से ठीक पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. हालांकि पूनिया ने कहा कि वसुंधरा राजे की पुत्रवधू का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण वह उनकी कुशल क्षेम पूछने के लिए उनके घर गए थे, यह कोई राजनीतिक चर्चा के लिए मुलाकात नहीं थी.

Last Updated :Oct 2, 2021, 10:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.