ETV Bharat / city

व्यापारियों के लिये ब्लैक टैक्स बने ट्रेड लाइसेंस की वसूली पर रोक लगाए गहलोत सरकार : वसुंधरा राजे

author img

By

Published : Sep 4, 2021, 7:16 PM IST

Updated : Sep 4, 2021, 9:35 PM IST

राजस्थान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार से मांग की है कि व्यापारियों के लिये ब्लैक टैक्स बने ट्रेड लाइसेंस की वसूली पर रोके लगाई जाए. उनका कहना है कि व्यापारियों को कोरोना की वजह से आर्थिक परेशानियां हो रही है.

former cm Vasundhara Raje, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
ट्रेड लाइसेंस की वसूली पर रोक लगाने की राजे ने की मांग

जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने प्रदेश की गहलोत पर व्यापारियों पर लगाए टैक्स को लेकर जुबानी वार किया. वसुंधरा राजे ने पहले से कोरोना की आर्थिक मार झेल रहे व्यापारियों के लिये ब्लैक टैक्स बने ट्रेड लाइसेंस की वसूली पर रोके लगाने की मांग की है.

पढ़ेंः पंचायत समिति चुनाव: मंत्री परसादी लाल और लालचंद कटारिया पास, सुभाष गर्ग, भजन लाल और राजेंद्र यादव फेल...ममता भूपेश का रिजल्ट 50-50

राजे ने कहा कि है कि ट्रेड लाइसेंस व्यापारियों पर राज्य सरकार की ओर से थोपा जाने वाला वह ब्लैक टैक्स है. जिसकी वसूली छोटे व्यापारियों और रोज कमाकर खाने वाले दुकानदारों के लिए किसी सजा से कम नहीं है. उन्होंने मांग की है कि जयपुर के करीब डेढ़ लाख व्यापारियों पर कहर बनने वाले इस कानून को रोका जाना चाहिए. राजे ने कहा कि व्यापारी पहले ही कोरोना के कारण आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे थे और अब जब उनकी मेहनत से उनका व्यापार कुछ हद तक पटरी पर आने लगा तो ट्रेड लाइसेंस वसूली का यह निर्णय ले लिया गया जो व्यापारियों के लिए सरासर अन्याय है.

पढ़ेंः जोधपुरः जिला परिषद में कांग्रेस को बहुमत 37 में से 21 सीटें जीती...भाजपा ने भी दी कड़ी टक्कर

उन्होंने कहा कि नगर निगम का कार्यकाल पूरा होने के बाद जब राज्य सरकार ने निगम में प्रशासक नियुक्त किया था तब राज्य सरकार ने प्रशासक से प्रस्ताव लेकर यह कानून बनाया था, जो आज व्यापारियों के लिए मुसीबत बन गया है. राजे ने कहा कि ट्रेड लाइसेंस के नाम पर व्यापारियों से वसूली का निर्णय रोजगार विरोधी है. इससे एक ओर मध्यमवर्गी और छोटे व्यापारियों की कमर टूटेगी, वहीं दूसरी तरफ रेहड़ी-ठेलों का कारोबार खत्म होने की स्थिति में आ जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार से मांग की है कि व्यापारियों का हित में इस काले कर को लागू होने से रोके.

Last Updated : Sep 4, 2021, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.