ETV Bharat / city

Bharti Exams : सितंबर और अक्टूबर में होंगी ये भर्ती परीक्षाएं, आगामी परीक्षा के लिए भी कर सकेंगे आवेदन

author img

By

Published : Sep 10, 2022, 4:26 PM IST

Various exams in September and October 2022 for unemployed youth, know details
Bharti Exams : सितंबर और अक्टूबर में होंगी ये भर्ती परीक्षाएं, आगामी परीक्षा के लिए भी कर सकेंगे आवेदन

प्रदेश के बेरोजगारों के लिए सितंबर और अक्टूबर का महीना काफी व्यस्त रहने वाला है. इस दौरान कई भर्ती परीक्षाएं आयोजित की (Various exams in September and October 2022) जाएंगी. इनमें लाइब्रेरियन भर्ती, जेईएन कृषि, कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती परीक्षा, सेना भर्ती रैली और लॉ विश्वविद्यालय में कई पदों पर भर्ती परीक्षा शामिल है.

जयपुर. प्रदेश के बेरोजगारों के लिए सितंबर और अक्टूबर का महीना खास रहने वाला है. 10 सितंबर यानी आज से ही बेरोजगारों के लिए विभिन्न परीक्षाओं में शामिल होते हुए अपने भविष्य की इबारत लिखने का मौका मिल रहा है. आज जेईएन कृषि भर्ती और कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. वहीं रविवार को लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा (Librarian recruitment exam 2022) होगी. इसके बाद डॉ भीमराव अंबेडकर लॉ विश्वविद्यालय में विभिन्न शैक्षणिक और अशैक्षणिक पदों पर 28 सितंबर से परीक्षाएं होंगी. जबकि 29 सितंबर से 14 अक्टूबर तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शनिवार और रविवार को तीन भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. शनिवार को हो रही जेईएन कृषि भर्ती परीक्षा में 2504 और कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती परीक्षा में 2158 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं. जबकि रविवार को होने वाली लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा में 63 हजार 134 अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमाएंगे. इन परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों को डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. परीक्षा से 30 मिनट पहले एंट्री बंद कर दी जाएगी.

पढ़ें: RPSC : प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 का टाइम टेबल जारी

वहीं, डॉ भीमराव अंबेडकर लॉ विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर, उप कुलसचिव और सहायक कुलसचिव के पदों पर भर्ती के लिए 28, 29 और 30 सितंबर को परीक्षा होगी. ये परीक्षा जयपुर में ऑनलाइन होगी. असिस्टेंट प्रोफेसर के 20 पदों के लिए 606, सहायक कुलसचिव के 4 पदों के लिए 368 और उप कुलसचिव के 2 पदों के लिए 72 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी. एक पद पर 10 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चयन किया जाएगा.

पढ़ें: RPSC : सोशियोलॉजी प्रतियोगिता परीक्षा 2020 का साक्षात्कार परिणाम जारी, 42 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में किया सफल घोषित

उधर, जयपुर और सीकर जिले के अभ्यर्थियों के लिए 29 सितंबर से 14 अक्टूबर तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया (Army bharti in Jaipur and Sikar) जाएगा. रैली का आयोजन खेल मैदान बियानी कॉलेज ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट कालवाड़ में किया जाएगा. सेना भर्ती रैली के आयोजन के संबंध में 14 सितंबर दोपहर 12ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की बैठक भी होगी.

सीआईएसएफ में भर्ती : इनके अलावा युवाओं को सेंट्रल गवर्नमेंट की नौकरी में भी भाग्य आजमाने का मौका मिल रहा है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआइ- स्टेनोग्राफर) और हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया (Jobs in CISF) है. इसके मुताबिक एएसआई के 122 पदों और हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के 418 पदों समेत कुल 540 पदों पर भर्ती की जानी है. इसे लेकर 26 सितंबर से आवेदन किए जा सकेंगे, जबकि आवेदन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर रहेगी. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास होना जरूरी होगा.

पढ़ें: RPSC : विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की संभावित परीक्षा तिथि जारी...

वहीं उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी. इनके अतिरिक्त, पुरुष उम्मीदवारों की हाईट 165 सेमी और महिला उम्मीदवारों की हाईट 155 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए. आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपए के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. हालांकि, आरक्षित वर्ग एससी, एसटी के उम्मीदवारों और सभी महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.