ETV Bharat / city

राजस्थान : अनलॉक 5.0 की गाइडलाइन जारी, शिक्षण संस्थान और सिनेमा हॉल 31 अक्टूबर तक बंद

author img

By

Published : Oct 2, 2020, 7:59 AM IST

राजस्थान में अनलॉक 5.0 की गाइडलाइन जारी कर दी गई है. जिसके तहत 31 अक्टूबर तक प्रदेश में शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. वहीं, स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल, थियेटर्स मल्टीप्लेक्स और मनोरंजन पार्क को भी बंद रखने का सरकार ने निर्णय लिया है.

राजस्थान में अनलॉक 5.0, Rajasthan news
राजस्थान में अनलॉक 5.0 की गाइडलाइन जारी

जयपुर. केंद्र सरकार के बाद राज्य की गहलोत सरकार ने भी अनलॉक 5.0 की गाइडलाइन जारी कर दी है. राजस्थान में 31 अक्टूबर तक सभी सरकारी विद्यालय, महाविद्यालय और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे. विद्यार्थियों के नियमित कक्षा की गतिविधियों के लिए शिक्षण संस्थान 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे.

राजस्थान में अनलॉक 5.0, Rajasthan news
आदेश की कॉपी 1

अनलॉक 5.0 को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद गहलोत सरकार ने भी गाइडलाइन जारी कर दी है. राज्य के गृह विभाग (ग्रुप-9) जारी गाइडलाइन के अनुसार राज्य सरकार चरणबद्ध तरीके से शिक्षण संस्थानों को खोलने का निर्णय लेगी. 21 सितंबर को 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को स्वैच्छिक रूप से स्कूल जाने की अनुमति प्रदान कर दी थी. ऑनलाइन को प्रोत्साहित किया जाएगा.

राजस्थान में अनलॉक 5.0, Rajasthan news
आदेश की कॉपी 2

सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति नहीं...

स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल, थियेटर्स, मल्टीप्लेक्स और मनोरंजन पार्क 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे. अन्य बड़े सामूहिक आयोजन भी 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे. केंद्र सरकार ने सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति दे दी थी लेकिन राज्य सरकार ने प्रदेश में सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति फिलहाल नहीं दी है.

यह भी पढ़ें. गांधी की 151वीं जयंती पर जयपुर पुलिस ने जारी किया Video, दिया ये 'खास' संदेश

केंद्र ने राज्य को दिया था अधिकार...

केंद्र सरकार ने हाल ही में अनलॉक 5.0 की गाइडलाइन जारी की थी. जिसके तहत राज्य सरकारों को अपनी सुविधा के हिसाब से शिक्षण संस्थान खोलने का अधिकार दिया था. केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद कई राज्यों ने स्कूल खोलने का निर्णय लिया. उत्तर प्रदेश में 15 अक्टूबर से शिक्षण संस्थान खोलने का निर्णय लिया गया, लेकिन प्रदेश की गहलोत सरकार ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान के मद्देनजर 31 अक्टूबर तक नियमित शिक्षण संस्थान खोलने पर रोक लगा दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.