ETV Bharat / city

सब इंस्पेक्टर भर्ती 2016 में पदों की मांगों को लेकर वंचित बेरोजगारों ने किया आमरण अनशन, पुलिस ने खदेड़ा

author img

By

Published : Oct 26, 2020, 5:18 PM IST

जयपुर में सोमवार को सब इंस्पेक्टर भर्ती 2016 में पदों को कम करने के मामले में वंचित बेरोजगारों ने आमरण अनशन शुरू किया. इस दौरान बेरोजगार हाथों में बैनर और महात्मा गांधी की तस्वीरें लेकर बैठे थे.

बेरोजगारों का आमरण अनशन, Unemployed hunger strike
बेरोजगारों का आमरण अनशन

जयपुर. सब इंस्पेक्टर भर्ती 2016 में पदों को कम करने के मामले में सोमवार को वंचित बेरोजगारों ने आमरण अनशन शुरू किया. जयपुर के शहीद स्मारक पर वंचित बेरोजगारों ने हाथों में बैनर और महात्मा गांधी की तस्वीरें लेकर अनशन शुरू किया, लेकिन अनशन शुरू होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को खदेड़ दिया.

बेरोजगारों का आमरण अनशन

दरअसल पुलिस महकमे में नफरी की कमी को देखते हुए वर्ष 2016 में 330 सब इंस्पेक्टर की भर्ती निकल गई थी. वहीं कम सब इंस्पेक्टर की कमी के चलते 2018 में भर्ती में और पद जोड़ दिए गए, लिहाजा 330 पोस्ट से बढ़ाकर 721 पोस्ट कर दी गई. वहीं साल 2019 में मुख्यालय ने फिर से 227 पोस्ट इनमें से कटौती कर दी. ऐसे में वंचित बेरोजगार सब इंस्पेक्टर भर्ती में 227 पदों को वापस जोड़ने की मांग लंबे समय से कर रहे थे.

पढे़ंः पढ़ेंः Special : राजस्थान की वैष्णो देवी मानी जाती हैं 'अर्बुदा देवी', यहां है माता सती का अधर

बता दें कि फिलहाल अभ्यार्थियों ने लिखित परीक्षा दे दी है और रिजल्ट भी आ गया है, अभी इंटरव्यू प्रक्रिया चल रही है. वहीं कटौती हुए पोस्ट को दोबारा से बढ़ाने की मांग को लेकर अभ्यार्थी लामबंद हुए हैं. इससे पहले भी एडीजी भर्ती ने भी पोस्ट बढ़ाने को लेकर गृह विभाग को पत्र लिखा था. फिलहाल मामला विचारधीन है, लेकिन आज जब शहीद स्मारक पर आमरण अनशन के लिए वंचित बेरोजगार पहुंचे, तो पुलिस ने धारा 144 का हवाला देते हुए सभी को वहां से वापस रवाना कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.