जयपुर. प्रदेश में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. डेंगू से मौत के आंकड़ों में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. गुरुवार को डेंगू के चलते जमवारामगढ़ में दो बच्चों की मौत हो गई है. वहीं चार बच्चियों का अस्पताल में उपचार जारी है. स्थानीय निवासियों ने चिकित्सा विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
प्रदेश की मौजूदा स्थिति की बात की जाए तो डेंगू से प्रदेश में अबतक 18 लोगों की मौत हो चुकी है और अबतक 8675 कुल पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं राजधानी जयपुर की बात की जाए तो सवाई मानसिंह अस्पताल में 100 से अधिक डेंगू के मरीज भर्ती हैं. सवाई मानसिंह अस्पताल में डेंगू से अबतक 5 लोगों की मौत हुई है. जयपुर के निकट स्थित जमवारामगढ़ क्षेत्र में गुरुवार को डेंगू से 15 साल की रजनी और 17 साल की प्रियंका की मौत हुई है.
वहीं चार बच्चियां अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. इसके बाद स्थानीय निवासियों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि डेंगू के बढ़ते मामलों के बाद भी प्रशासन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर रहा और सूचना के बाद अभी तक मेडिकल टीमें नहीं पहुंची हैं. इसके चलते स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है.