ETV Bharat / city

Jaipur Crime News : आपसी विवाद में भिड़े एक ही परिवार के दो गुट, गाड़ियों में की तोड़फोड़...6 गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 19, 2022, 11:07 PM IST

जयपुर जिले के गलता गेट थाना क्षेत्र के ईदगाह इलाके में एक ही परिवार के दो गुटों में विवाद हो गया (Two factions same family clashed in mutual dispute). विवाद इस कदर बढ़ गया कि मौके पर खड़ी गाड़ियों ने तोड़फोड़ कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया.

Jaipur Crime News
आपसी विवाद में भिड़े एक ही परिवार के दो गुट

जयपुर. राजधानी जयपुर में गलता गेट थाना क्षेत्र के ईदगाह इलाके में एक ही परिवार के दो गुट आपसी विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए (Two factions same family clashed in mutual dispute). झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि मौके पर खड़ी हुई गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. झगड़ा बढ़ता देख लोगों ने गलता थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी.

सूचना पर गलता गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में लिया. वहीं, इस झगड़े को देखकर मौके पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसको थानाधिकारी सहित थाने की टीम ने घर पर रवाना करवाया.

पढे़ं: Dispute in Jodhpur : सांसी बस्ती में दो गुट भिड़े, जमकर हुई पत्थरबाजी...बोतलें फेंकी

पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया: थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि लड़ाई कर रह लोग आपस में भाई-भाई हैं. गाड़ी बात को लेकर इन लोगों में झगड़ा शुरू हुआ था. पुलिस ने लड़ाई झगड़े के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस पूरे मामले में एक आरोपी जिसका नाम समीर है वह ट्रांसपोर्ट नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसको भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रशासन ने झगड़े की संभावना को देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया. पुलिस ने शांति भंग में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.