लिफ्ट देने का झांसा देकर बनाया बंधक, फिर मारपीट कर लूटा सामान

author img

By

Published : Nov 13, 2021, 9:11 AM IST

jaipur police

जयपुर में शनिवार को लूट के दो मामले सामने आए. बदमाशों ने एक युवक को लिफ्ट देने का झांसा देकर कार में बैठाया और उसके साथ मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया. वहीं, दूसरे मामले में एक पेट्रोल पंप कर्मचारी से लूट का मामला सामने आया है.

जयपुर. राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में एक युवक को लिफ्ट देने का झांसा देकर कार में बैठाने और बंधक बना मारपीट कर सामान लूटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संबंध में सीकर जिले के खंडेला निवासी 23 वर्षीय आशीष जाट ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ : चोरी के आरोप में बंधक बनाकर किशोर की पिटाई, वीडियो वायरल

पीड़ित ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि वह जयपुर से अपने गांव खंडेला जाने के लिए चौमू पुलिया के पास खड़े होकर बस का इंतजार कर रहा था. तभी एक स्विफ्ट डिजायर कार उसके पास आकर रुकी, जिसमें पहले से 3 लोग सवार थे. कार चालक ने सीकर तक सवारी लेकर जाने के बाद कहीं और आशीष को खंडेला तक लिफ्ट देने का झांसा देकर कार में बैठा लिया.

कुछ देर बाद ही कार सवाल तीनों बदमाशों ने आशीष के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और उसका पर्स व मोबाइल लूट लिया. बदमाशों ने आशीष से पेटीएम के जरिए अपने खातों में रुपए भी ट्रांसफर करवाए और हाईवे किनारे सुनसान जगह उसे छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद आशीष राहगीरों से मदद मांग कर झोटवाड़ा थाने पहुंचा और पुलिस को आपबीती बताई. फिलहाल, पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 342, 365 और 382 के तहत प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश करना शुरू किया है.

पेट्रोल पंप कर्मचारी से लूट का प्रयास

राजधानी के करधनी थाना इलाके में कार सवार बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप कर्मचारी से नकदी से भरा बैग लूटने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पेट्रोल पंप कर्मचारी अशोक कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि कार सवार कुछ युवक पेट्रोल पंप पर गाड़ी में डीजल भरवाने आए और गाड़ी में डीजल भरवाने के बाद अशोक कुमार के हाथ से नकदी से भरा बैग छीनने का प्रयास किया.

बैग की डोरी को बदमाशों ने पकड़ लिया और गाड़ी स्टार्ट कर भागने लगे लेकिन अशोक कुमार ने बैग को नहीं छोड़ा. जिसके चलते वह काफी दूरी तक बैग को पकड़े गाड़ी के साथ घसीटते हुए चले गए और चोटिल हो गए. अंत में बदमाश बैग को छोड़कर मौके से फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस ने आईपीसी की धारा 382 और 511 के तहत प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश करना शुरू किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.