ETV Bharat / city

जयपुरः मोबाइल चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 7 मोबाइल बरामद

author img

By

Published : Feb 20, 2021, 7:45 AM IST

जयपुर शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. जयपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है, साथ ही चोरी की 7 मोबाइल भी जब्त किया है.

Jaipur news, जयपुर में मोबाइल चोरी
जयपुर में मोबाइल चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार

जयपुर. राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के साथ मोबाइल फोन बरामद किए हैं. चोरी के मामले में आरोपी माजिद उर्फ मुन्ना और फैजान खान को गिरफ्तार किया गया है.

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक जयपुर शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों को देखते हुए एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी रामगंज सुनील प्रसाद शर्मा के निर्देशन में गलता गेट थाना अधिकारी सतीश चंद के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने मोबाइल चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों ने मोबाइल फोन शहर के विभिन्न इलाकों से चोरी करना कबूल किया है. पुलिस ने मोबाइल फोन जप्त कर लिए हैं.

यह भी पढ़ें. भर्तियों में गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने की मुख्य सचिव से मुलाकात

आरोपी रास्ते में चलते राहगीरों के मोबाइल फोन झपट्टा मार कर भाग जाते हैं. राहगीर मोबाइल पर बात करते हैं तो उसी समय आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते हैं और चलते राहगीरों से झपट्टा मारकर मोबाइल छीन कर भाग जाते हैं. बैट्री रिक्शा किराए पर करके रिक्शा को किसी मकान के सामने खड़ा करके मकान मालिक से बात करने की कह कर रिक्शा चालक से मोबाइल मांग कर भाग जाते हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

आरोपी के कब्जे से चोरी के 6 मोबाइल बरामद

राजधानी जयपुर की गलता गेट थाना पुलिस ने एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के 6 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपी मोहम्मद रुस्तम उर्फ लल्ला को गिरफ्तार किया है. गलता गेट थाना अधिकारी सतीश चंद के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. आरोपी रात के समय सोते हुए लोगों के घरों में घुसकर उनका मोबाइल उठाकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग जाता है. नशे की लत को पूरा करने के लिए आरोपी मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देता है. आरोपी से और भी कई मोबाइल बरामद होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

स्थाई वारंटी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना पुलिस ने जेबतराशी के मामले में स्थाई वारंटी बहादुर सिंह उर्फ भैया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के खिलाफ जयपुर शहर के विभिन्न थानों में अवैध हथियार रखने, मारपीट करने और जेबतराशी के दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था. आरोपी जयपुर शहर में कोई स्थाई ठिकाने पर नहीं रहता है. अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए रोजना अलग-अलग जगह बदल रहा था. जिसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने काफी मुश्किल से आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

इनामी बदमाश गिरफ्तार

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने इनामी बदमाश अविनाश उर्फ राजू पंडित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी अपरहण, फायरिंग, लूट, रंगदारी और अन्य मामलों में फरार चल रहा था. आरोपी दिल्ली से जयपुर आकर वारदातों को अंजाम देता था आरोपी के खिलाफ जयपुर शहर के विभिन्न थानों में 1 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. शिप्रा पथ थाना इलाके में डेयरी वाले से 7.50 लाख रुपए लूटने के मामले में भी आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें. झुंझुनू पुलिस की कार्रवाई, रेव पार्टी से युवती सहित 8 आरोपी गिरफ्तार...35 बोतल शराब जब्त

अवैध मादक पदार्थ के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. राजधानी जयपुर की सोडाला थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए स्मैक सप्लाई के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 7 ग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिस ने स्मैक सप्लाई के मामले में आरोपी शेरू को गिरफ्तार किया है. डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर के निर्देशन में एसीपी सोडाला भोपाल सिंह भाटी और सोडाला थाना अधिकारी सतपाल सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

स्मैक बेचने की फिराक में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की सोडाला थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक बेचने की फिराक में हिस्ट्रीशीटर नरसिम्हा और इस्राइल उर्फ कालू को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 8 ग्राम स्मैक और 1430 रुपये नगदी बरामद की गई है. आरोपी एक हार्डकोड बदमाश है. जिसके खिलाफ पहले से ही जयपुर शहर के विभिन्न थानों में करीब 33 मामले दर्ज हैं. एसीपी सोडाला भोपाल सिंह भाटी के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

जयपुर की सोडाला थाना पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चोरी की एक मोटरसाइकिल को बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने वांछित आरोपी ब्रिजेश कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल को बरामद किया है. डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर के निर्देशन में सोडाला थाना अधिकारी सतपाल सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल सोडाला थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

दो पक्षों के बीच हुआ पथराव, पुलिस ने शांति व्यवस्था की बहाल

राजधानी जयपुर में एक बार फिर से दो पक्षों के बीच पथराव होने का मामला सामने आया है कोतवाली थाना इलाके में चीनी की बुर्ज क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हो गया. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को खदेड़ा गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के दो युवकों को हिरासत में भी लिया है.

यह भी पढ़ें. करौली: पुलिस ने 15 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 2 लाख 96 हजार रुपये बरामद

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था बहाल की एहतियातन के तौर पर मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस के मुताबिक दो पड़ोसियों के बीच खिड़की का कांच टूटने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी होने से पथराव हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

राजधानी में भू माफियाओं के हौसले बुलंद

राजधानी जयपुर में भू माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में मानबाग स्थित स्टेशुदा जमीन पर भूमाफिया ने रातों-रात जेसीबी मशीन चला कर कब्जा करने का प्रयास किया. सूचना मिलते ही अलसुबह ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की भनक लगते ही जेसीबी मशीन को मौके पर ही छोड़कर भूमाफिया फरार हो गए. पुलिस ने जेसीबी मशीन को जप्त कर थाने पर रखवाया है. ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.