ETV Bharat / city

जयपुर में नाइट कर्फ्यू के चलते थमा ट्रांसपोर्टेशन, 2 दिन में 1000 से अधिक ट्रकों की लोडिंग अटकी

author img

By

Published : Nov 24, 2020, 8:23 PM IST

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मरीजों की संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. इसके चलते ट्रांसपोर्टेशन की समस्या सामने आ रही है. 2 दिन में 1000 से अधिक ट्रकों की लोडिंग अटक गई है. वहीं इसको लेकर ट्रांसपोर्टेशन से जुड़े हुए लोग विरोध कर रहे हैं.

jaipur news, night curfew, Transportation affected
जयपुर में नाइट कर्फ्यू के चलते थमा ट्रांसपोर्टेशन

जयपुर. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मरीजों की संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है, लेकिन इस नाइट कर्फ्यू के चलते ट्रांसपोर्टेशन की समस्या सामने आ रही है. बता दें कि रात 8 बजे के बाद लगे नाइट कर्फ्यू के चलते 2 दिन के अंतर्गत 1000 से अधिक ट्रकों की लोडिंग अटक गई है. इसके बाद ट्रांसपोर्टर्स ने परिवहन आयुक्त रवि जैन और परिवहन आयुक्त महेंद्र खींची के पास जाकर इस संबंध में अपना विरोध जताया है. इसके बाद परिवहन विभाग ने गृह विभव को प्रस्ताव बनाकर भेजा है.

वहीं अब कमर्शियल वाहनों को नाइट कर्फ्यू में छूट भी दे दी गई है. आवश्यक सेवाओं में होने के बाद भी नाइट कर्फ्यू को लेकर निकले गाइडलाइन के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट वाहनों का उल्लेख नहीं किया गया था. इससे राजधानी में थोक व्यापार का माल ट्रकों से जयपुर से बाहर नहीं जा पा रहा है. ट्रांसपोर्टर्स की मांग पर परिवहन विभाग के द्वारा गृह विभाग को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है.

यह भी पढ़ें- कोर्ट अगर सरकार की बात मान लेती तो आज राजस्थान में कोरोना की स्थिति इतनी बदतर नहीं होती: खाचरियावास

इस मामले में परिवहन आयुक्त रवि जैन ने बताया कि गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. भारी वाहन और दूसरे माल वाहन गाड़ियों को नाइट कर्फ्यू से अलग रखा गया है. इसके अलावा इससे संबंधित लोगों को भी किसी पास की आवश्यकता नहीं होगी. अब माल परिवहन करने वाले भार वाहनों के आवागमन माल के लोडिंग एवं ओवरलोडिंग के लिए नियोजित व्यक्तियों को रात्रि कर्फ्यू से मुक्त कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.