ETV Bharat / city

परिवहन मंत्री ने पुलिस को लगाई लताड़, कहा- किसी भी अधिकारी को मनमानी और तानाशाही का अधिकार नहीं

author img

By

Published : Jun 17, 2020, 4:52 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 4:58 PM IST

राजस्थान पुलिस ने जयपुर शहर में 24 घंटे भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है. जिसका ट्रांसपोर्ट और कई यूनियन विरोध कर रहे हैं. वहीं, अब प्रदेश के परिवहन मंत्री ने भी इस आदेश का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर को यह आदेश वापस लेना पड़ेगा.

No entry of heavy vehicles, Transport Minister statement
NO ENTRY के आदेश पर परिवहन मंत्री का बयान

जयपुर. देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है और इस बीच राजस्थान पुलिस ने एक आदेश निकाल कर जयपुर शहर के अंतर्गत 24 घंटे भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. यानि अब शहर में 24 घंटे भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी.

NO ENTRY के आदेश पर परिवहन मंत्री का बयान

राजस्थान पुलिस के इस आदेश का ट्रांसपोर्ट और कई यूनियन लगातार विरोध कर रहे हैं. वहीं, अब प्रदेश के परिवहन मंत्री ने भी खुद इस आदेश का विरोध किया है. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस आदेश को लेकर बयान दिया कि इस संबंध में जयपुर पुलिस कमिश्नर को बोल दिया गया है. यह नो एंट्री का आदेश उनको वापस लेना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि जयपुर पुलिस ने यह आदेश जल्दबाजी में निकाला है. उनको यह ऑर्डर निकालने का भी अधिकार नहीं है. परिवहन मंत्री ने कहा कि इस तरीके से आर्डर नहीं निकाले जाते हैं. लोकतंत्र में ऐसे आर्डर निकालने से पहले उनको परिवहन मंत्री से पूछना चाहिए था. परिवहन मंत्री ने कहा कि ऐसा आर्डर निकालने से पहले पुलिस के आला अधिकारियों को परिवहन विभाग के अधिकारियों, ट्रक ऑपरेटर्स और व्यापार मंडलों को बुलाकर बातचीत करनी चाहिए थी.

पढ़ें- राशन महाघोटाले में एक और खुलासा, बड़े अधिकारी तक उठा रहे सरकारी राशन...

जिसके बाद इस तरह का आदेश निकालना चाहिए था. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में यह आदेश निकालना बिल्कुल गलत है. इस दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पुलिस के आला अधिकारी सहित सभी अधिकारियों पर जमकर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के भरोसे सरकार नहीं चलती, सरकार जनता के आशीर्वाद से चलती है.

ऐसे में यदि कोई भी अधिकारी गहलोत सरकार में अपने आप को सरकार से बड़ा समझता है, तो वह उसकी गलतफहमी है और उसे गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए. वहीं, खाचरियावास ने पुलिस के आला अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि रात 12:00 बजे से सुबह 5:00 बजे के बीच यदि कोई गाड़ी शहर में आ रही है, तो वह क्या पुलिस वालों के घर में थोड़ी आ रही है.

पढ़ें- सतीश पूनिया का बड़ा बयान, कहा- खरीदना होता तो 35 करोड़ में पूरी कांग्रेस खरीद लेते

उन्होंने कहा कि पुलिस को इस बात को समझना चाहिए और परिवहन मंत्री से बातचीत कर या परिवहन विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर उनको आदेश निकालना चाहिए था. खाचरियावास ने अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत सरकार में किसी भी अधिकारी को मनमानी और तानाशाही करने का अधिकार नहीं है.

खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमेशा कहते हैं कि सभी अधिकारी जनता के हित में काम करेंगे. ऐसे में अब पुलिस कमिश्नर को यह आदेश वापस लेकर ट्रांसपोर्टर्स को राहत देनी होगी. यदि पुलिस विभाग यह कार्य नहीं करेगा तो परिवहन मंत्रालय के स्तर पर मीटिंग बुलाकर यह आदेश वापस लिया जाएगा.

Last Updated : Jun 17, 2020, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.