ETV Bharat / city

'संघ और BJP की वजह से देश में जनसंख्या विस्फोट, इंदिरा जी तो 1975 में ही बना देती जनसंख्या नियंत्रण कानून'

author img

By

Published : Jul 15, 2021, 1:26 PM IST

जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Act) लाने को लेकर देश में बहस छिड़ी हुई है. बीते दिन राजस्थान के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने जहां इस मुद्दे पर समर्थन देने की बात कही है वहीं आज परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने कहा है कि अगर केन्द्र सरकार कानून लाना चाहती है तो ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई जाए.

population Control Act
population Control Act

जयपुर. उत्तरप्रदेश की योगी सरकार जब से जनसंख्या नियंत्रण कानून की बात करने लगी है, तब से पूरे देश में इस कानून को लेकर बहस शुरू हो गई है. राजस्थान में भी मंत्री हो या विधायक जनसंख्या नियंत्रण कानून के पक्ष में खड़े दिखाई दे रहे हैं.

इस मुद्दे पर बात करते हुए प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा की 1975 में इंदिरा गांधी ने पूरे देश में 'हम दो हमारे दो' का नारा देते हुए जनसंख्या नियंत्रण का अभियान चलाया था. उस समय इंदिरा गांधी जनसंख्या नियंत्रण कानून भी बनाना चाहती थीं लेकिन यही भारतीय जनता पार्टी, जनसंघ और आरएसएस के लोग उस समय उनके विरोध में मुहिम चलाते थे.

परिवहन मंत्री, प्रताप सिंह खाचरियावास

खाचरियावास ने कहा इंदिरा गांधी को उन्होंने बदनाम किया लेकिन अगर उस समय जनसंख्या को लेकर कानून बना होता तो आज देश में जनसंख्या विस्फोट की स्थिति नहीं बनती. जनसंख्या नियंत्रण को लेकर केंद्र सरकार कोई भी कानून बनाए उसका विरोध कोई नहीं कर रहा. लेकिन भाजपा कानून बनाने की बजाय धर्म और जाति के आधार पर वोटों की राजनीति करना चाहती है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर यूपी से बेहतर कानून पहले से बना हुआ है. अगर केंद्र की भाजपा सरकार चाहती है कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानून बने तो वह ऑल पार्टी मीटिंग बुलाकर सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठकर कानून बनाए, इसका कोई विरोध नहीं करेगा.

पढ़ें: Twitter की तकरार के बाद रघु और राठौड़ की एक राग, बोले- गहलोत सरकार लाए One Child Policy

दरअसल, कांग्रेस पार्टी का 7 जुलाई से 17 जुलाई तक पेट्रोल, डीजल और गैस की बढ़ी कीमतों के खिलाफ लगातार प्रदेशव्यापी प्रदर्शन चल रहा है. आज भी जयपुर जिला कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट सर्किल और कांवटिया सर्किल पर प्रदर्शन किया. जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और पेट्रोल डीजल की कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.