ETV Bharat / city

राजस्थान रोडवेज की बसें निर्धारित बस स्टैंड पर ही रुकेंगी -परिवहन मंत्री खाचरियावास

author img

By

Published : Mar 17, 2021, 8:55 PM IST

पाली जिले के रायपुर बस स्टैंड पर बसों के नहीं जाने की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थी. जिसके बाद बुधवार को राजस्थान विधानसभा में परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने मामले में कार्रवाई की बात कही.

Transport Minister Pratapsingh Khachariwas, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम
राजस्थान रोडवेज की बसें निर्धारित बस स्टैंड पर ही रुकेंगी

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने आज आश्वस्त किया है कि पाली जिले के रायपुर बस स्टैंड पर बसों के नहीं जाने की शिकायतें काफी लंबे समय से मिल रही थी. वहीं शिकायत मिलने पर संबंधित कार्मिक के खिलाफ नियम के अनुसार कार्यवाई की बात आज परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने विधानसभा में की.

उन्होंने कहा कि बस स्टैंड पर बुकिंग एजेंट की ओर से अग्रिम राशि जमा करा देने पर बुकिंग कार्यालय पुनः शुरू कर दिया जाएगा. इसके साथ ही खाचरियावास ने विधानसभा के प्रश्न काल में सूचीबद्ध प्रश्न 314 मेरे विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गए प्रश्नों का जवाब भी दिया. उन्होंने बताया कि बसों के निर्धारित स्थानों से नहीं जाने के संबंध में शिकायत एक लंबे समय से प्राप्त हो रही है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि कोई बस पहले बस स्टैंड तक जाती थी और अब नहीं जा पाती है, तो उसे दोबारा से शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि रायपुर बस स्टैंड पर बुकिंग एजेंट की ओर से यात्री भार नहीं मिलने के कारण से अग्रिम राशि जमा नहीं कराई गई है. इससे पहले विधायक शोभा चौहान के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में खाचरियावास ने बताया कि रायपुर पाली बस स्टैंड पर बुकिंग एजेंट की ओर से नवंबर 2020 के बाद पर्याप्त यात्री बाहर की अनुपलब्धता के कारण एजेंसी का आर्थिक रूप से व्यवहार नहीं माने जाने की वजह से वर्तमान बुकिंग कार्य नहीं किया जा रहा है.

पढ़ें- 5 साल की मासूम बच्ची से Rape के आरोपी को फांसी की सजा, कोर्ट ने महज 17 दिन में सुनाया फैसला

खाचरियावास ने बताया कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसें उनके पूरे से निर्धारित मार्ग और ठहराव स्थल के लिए नियम स्थान से ही संचालित होती है. उन्होंने बताया कि निगम के स्थान पर ठहराव के लिए निर्धारित ठहराव पर नहीं जाने पर संबंधित कार्यों को के विरुद्ध नियम के अनुसार कार्रवाई भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि रायपुर बस स्टैंड होकर जिन बसों का ठहराव निर्धारित है, उनके समय सारणी का विवरण और रायपुर बस स्टैंड या बाईपास होकर संचालित निगम में सदन के पटल पर रख दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.