ETV Bharat / city

Transfer Of Bureaucrats In Rajasthan : गहलोत सरकार ने आधी रात में बदले 46 आईएएस , 37 आईपीएस और 9 आईएफएस

author img

By

Published : Jan 1, 2022, 6:53 AM IST

Updated : Jan 1, 2022, 9:05 AM IST

नए साल के आगाज के साथ ही प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी में भी बड़ा बदलाव (Transfer Of Bureaucrats In Rajasthan) देखने को मिला है. आधी रात गहलोत सरकार ने 46 IAS, 37 IPS और 9 IFS का तबादला कर दिया.

Transfer Of Bureaucrats In Rajasthan
गहलोत सरकार ने आधी रात में किए तबादले

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने नए साल पर प्रशासनिक अमले में बड़ा बदलाव कर दिया है . सरकार ने आधी रात को आदेश जारी करते हुए 46 आईएएस , 37 आईपीएस और 9 आईएफएस की तबादला सूची (Transfer Of Bureaucrats In Rajasthan) जारी कर दी है. इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद पर कार्य संभालने के निर्देश दिए गए हैं .

46 आईएएस का तबादला

अभय कुमार - एसीएस गृह, रक्षा, जेल, परिवहन, वैभव गालरिया- प्रमुख सचिव चिकित्सा विभाग, टी रविकांत- प्रमुख सचिव वित्त राजस्व, सुबीर कुमार प्रमुख सचिव राज्यपाल, नीरज के पवन- संभागीय आयुक्त बीकानेर एवं आयुक्त उपनिवेशन विभाग बीकानेर, डॉ वीना प्रधान- एमडी राजसीको जयपुर, भंवर लाल मेहरा- संभागीय आयुक्त अजमेर, आरती डोगरा सचिव मुख्यमंत्री राजस्थान, वी सरवन कुमार सचिव गृह विभाग, उर्मिला राजोरिया- आयुक्त आईसीडीएस जयपुर, सुधीर शर्मा- सचिव वित्त बजट विभाग, नरेश कुमार ठकराल सचिव वित्त व्यय विभाग, घनेन्द्र भान चतुर्वेदी - विशिष्ट सचिव न्याय विभाग, परमेश्वर लाल - विशिष्ट सचिव श्रम विभाग, प्रज्ञा केवलरमानी- अतिरिक्त आयुक्त आबकारी विभाग उदयपुर, रामावतार मीणा- एमडी अनुसूचित जाति जनजाति वित्त विकास सहकारी निगम लिमिटेड, रामदयाल मीणा सदस्य राजस्व मंडल अजमेर, खजान सिंह- सदस्य राजस्व मंडल अजमेर, एमएल चौहान- सदस्य राजस्व मंडल अजमेर, लक्ष्मीनारायण मंत्री सदस्य कर बोर्ड अजमेर, इकबाल खान- संयुक्त सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग जयपुर

पढ़ें- Gehlot Government New Policies : गहलोत सरकार लेकर आई नई नीतियां, लेकिन कई नीतियों के पूरे होने का इंतजार अब भी

37 आईपीएस का तबादला

तेजराज सिंह खरोडिया- उप महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था, राजेश सिंह- उप महानिरीक्षक एसओजी जयपुर, जगदीश शर्मा- उप महानिरीक्षक पुलिस सुरक्षा जयपुर, राजेंद्र प्रसाद गोयल- उप महानिरीक्षक एसीबी उदयपुर, कालूराम रावत- उप महानिरीक्षक एसीबी जयपुर, सुनील विश्नोई- एसपी सवाईमाधोपुर, शिवराज मीणा-एसपी धौलपुर, भंवर सिंह नाथावत- एसपी सीआईडी सीबी जयपुर, मामन सिंह यादव पुलिस आयुक्त जयपुर मैट्रो, केसर सिंह शेखावत-एसपी कोटा शहर, पूजा अवाना-एसपी जीआरपी अजमेर, मृदुल कछावा पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर दक्षिण, शैलेंद्र सिंह इंदोलिया-एसपी करौली, वंदिता राणा- पुलिस उपायुक्त क्राइम पुलिस आयुक्तालय जयपुर, विकास सांगवान- एडि. एसपी अजमेर, जयेष्ठा मैत्रयी- एडि. एसपी भीलवाड़ा, अमित कुमार- एडि. एसपी बीकानेर, कुंदन कंवरिया- एडि. एसपी उदयपुर

यह भी पढे़ं - Jaipur News: प्रदेश के सूचना सहायकों में आक्रोश, नए साल से राजपत्रित अवकाशों पर नहीं होगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

9 आईएफएस का तबादला

वेंकटेश शर्मा- अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक विकास, राजेश कुमार गुप्ता- सचिव मुख्यमंत्री, केसीए अरुण प्रसाद अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक उत्पादन जयपुर, कैलाश चंद मीणा अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक भू-संरक्षण जयपुर, पी काथिरवेल- मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव जयपुर, शैलदा देवल मुख्य वन संरक्षक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण जयपुर, एसआर वेंकटेश्वर मर्थी मुख्य वन संरक्षक जोधपुर, हनुमान राम वन संरक्षक वन्य जीव जोधुपर, बेगाराम जाट- वन संरक्षक प्रबोधन एवं मूल्यांकन जोधपुर.

Last Updated : Jan 1, 2022, 9:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.