ETV Bharat / city

सियासी संग्राम के बीच प्रशासनिक सेवा में बड़ा बदलाव, 201 आरएएस के तबादले

author img

By

Published : Oct 5, 2022, 11:05 PM IST

Updated : Oct 5, 2022, 11:15 PM IST

प्रदेश की गहलोत सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा में बड़ा बदलाव किया है. सीएम गहलोत ने 201 आरएएस अधिकारियों के तबादला (Transfer list of 201 RAS released) कर दिया है. इनमें 20 तहसीलदार सेवा के अधिकारियों को आरएएस में पदोन्नत किया गया है .

राजस्थान प्रशासनिक सेवा में बदलाव
राजस्थान प्रशासनिक सेवा में बदलाव

जयपुर. प्रदेश में चले सियासी घटना क्रम के बीच सीएम गहलोत ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा में (changes in rajasthan administrative service) बड़ा बदलाव किया है . सीएम गहलोत ने 201 आरएएस अधिकारियों के तबादला कर (Transfer list of 201 RAS released) दिया है . इनमें 20 तहसीलदार सेवा के अधिकारियों को आरएएस में पदोन्नत किया गया है . इस तबादला सूची में विधायकों की पसंद ना पसंद का खासा ध्यान रखा गया है . तीन महीने से इस तबादला सूची का प्रतीक्षा थी.

तबादले के सियासी मायनेः प्रदेश में चल रहे राजनीतिक उथल-पुथल के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा में बड़ा फेरबदल किया है. सियासी सरगर्मी के बीच विधायकों की सिफारिश को महत्व सीएम गहलोत ने इतने बड़े स्तर पर 201 आरएएस अधिकारियों को बदला गया है. माना जा रहा है कि इस तबादला सूची के जरिए सभी विधायकों की पसंद नापसंद का ध्यान रखा गया है. पिछले 3 महीने से इस तबादला सूची को तैयार किया जा रहा था. साथ ही पिछले दिनों सियासी घटनाक्रम के बीच यह माना जा रहा है कि यह तबादला सूची काफी महत्वपूर्ण है.

राजस्थान प्रशासनिक सेवा में बड़ा फेरबदल
राजस्थान प्रशासनिक सेवा में बड़ा फेरबदल

पढ़ें. सियासी उठापटक के बीच राजनीतिक नियुक्तियां, किशनलाल जैदिया सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष

तबादला लिस्ट से कुछ नाम ये हैंः लालाराम अग्रवाल विशिष्ट सहायक मंत्री उद्योग राजकीय उपक्रम देवस्थान विभाग जयपुर, राजेंद्र सिंह अतिरिक्त निदेशक एवं पदेन सचिव सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग जयपुर, राजेंद्र कुमार वर्मा अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम जयपुर हेरिटेज, अल्फा चौधरी अतिरिक्त निदेशक राज्य राजस्व आसूचना निदेशक जयपुर, मुकुंद वसावा अतिरिक्त आयुक्त आबकारी विभाग उदयपुर, किशोर कुमार अतिरिक्त आयुक्त परिवहन विभाग जयपुर, केसर लाल मीणा आयुक्त कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर, मूलचंद संयुक्त शासन सचिव कृषि एवं पंचायती राज विभाग जयपुर, सुखबीर सैनी अतिरिक्त महानिदेशक जयपुर में लगाया गया है.

राजस्थान प्रशासनिक सेवा में बड़ा फेरबदल
राजस्थान प्रशासनिक सेवा में बड़ा फेरबदल

इसी प्रकार राजेश वर्मा अतिरिक्त आयुक्त व संयुक्त सचिव पंजीयन विभाग जयपुर , बृजेश कुमार चांदोलिया सचिव खाद्य बोर्ड जयपुर , विवेक कुमार संयुक्त शासन सचिव कार्मिक विभाग जयपुर, पूनम प्रसाद सागर संयुक्त सचिव उद्योग वाणिज्य विभाग जयपुर, नारायण सिंह चारण मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम जिला कार्यक्रम समन्वयक सीजीएम पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी नागौर, परशुराम धानका अध्यक्ष जिला कलेक्टर महोदय जिला मजिस्ट्रेट दौसा, गौरव चतुर्वेदी अतिरिक्त निदेशक आई इसी क्रम परियोजना निदेशक एनएचएम राजस्थान जयपुर, राजेंद्र सिंह कविया संयुक्त शासन सचिव कार्मिक विभाग जयपुर , सुनील भाटी कार्यकारी निदेशक राजस्थान स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन लिमिटेड जयपुर , पंकज कुमार ओझा रजिस्ट्रार राजस्थान सिविल सेवा अपील प्राधिकरण जयपुर , वीरेंद्र सिंह क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जयपुर , कविता पाठक निदेशक राजस्थान राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर , कमला अलारिया जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट कुचामन नागौर , प्रियंका जोधावत अतिरिक्त महानिदेशक जवाहर कला केंद्र जयपुर , अनिल कुमार पालीवाल अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक एस एम एस एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर में लगाया गया है.

पढ़ें. सियासी खींचतान के बीच तेज हुआ तबादलों का दौर, हजारों इधर से उधर

वहीं रचना भाटिया राजस्थान बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय , नरेंद्र सिंह पुरोहित मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद झालावाड़ , दीप्ति शर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषदपाली , मुरलीधर परिहार जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट करौली , भगवत सिंह उपसचिव आयुर्वेद विभाग जयपुर निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग जयपुर , प्रतिभा पारीक शासन उप सचिव संयुक्त निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन विभाग जयपुर , कीर्ति राठौड़ महिला बाल विकास विभाग उदयपुर , गोविंद सिंह राणावत मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अधिकारी बांसवाड़ा , हरिराम मीणा राजस्व अपील अधिकारी सवाई माधोपुर , रंजीता गौतम उपायुक्त परिवहन जयपुर , अमानुल्लाह खान सचिव अज़मेर विकास प्राधिकरण अजमेर , रामचंद्र बेरवा सचिव नगर विकास न्यास चित्तौड़गढ़ , मेघराज सिंह मीणा उपायुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण, चेतन चौहान जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट धौलपुर समेत अन्य का ट्रांसफर किया गया है.

Last Updated : Oct 5, 2022, 11:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.