ETV Bharat / city

देश की पहली राजधानी बना रायपुर जहां दूसरी बार लगा लॉकडाउन

author img

By

Published : Apr 7, 2021, 10:54 PM IST

बिगड़ते हालातों के बीच प्रशासन ने रायपुर में 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दोबारा लॉकडाउन लागू किया जा रहा है. रायपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. पिछले 24 घंटों में 26 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया है.

total lock down in raipur,  lock down in raipur
देश की पहली राजधानी बना रायपुर जहां दूसरी बार लगा लॉकडाउन

रायपुर: राजधानी में 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन रहेगा. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और मौतों के आंकड़े के बाद कलेक्टर एस भारतीदासन ने जिले में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. इस दौरान शहर की सभी दुकानें बंद रहेगी. पेट्रोल पंप सरकारी वाहनों, एम्बुलेंस और e-पास वाले और छत्तीसगढ़ में बिना रुके एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वालों को ही पेट्रोल देंगे. दूध और न्यूज पेपर के लिए सुबह और शाम वितरण का समय तय कर दिया गया है. औद्योगिक क्षेत्र मजदूरों की व्यवस्था करने पर चालू रहेंगे.

देश की पहली राजधानी बना रायपुर जहां दूसरी बार लगा लॉकडाउन

राजधानी रायपुर में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं. मंगलवार को अकेले रायपुर जिले में ही 2821 नए कोरोना मरीज मिले हैं. रायपुर में कोरोना मरीजों की मौत की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. 24 घंटे में 26 लोगों की जान गई है.

CM बघेल ने समाज प्रमुखों और सामाजिक संगठनों से की ये अपील

ये रहेगी पाबंदी

  • बैंक और एटीएम : सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद, एटीएम रहेंगे खुले.
  • शिक्षण संस्थान: शैक्षणिक गतिविधियां पर पाबंदी, शासन से अनुमति प्राप्त परीक्षाएं हों सकती हैं.
  • पत्रकार और मीडियाकर्मी: वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह, आवश्यक हो तब आई कार्ड साथ निकल सकेंगे बाहर.
  • धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम: सभा, जुलूस और राजनीतिक आयोजन पर पूर्ण प्रतिबंध जारी.
  • शराब दुकान: - जिले में सभी शराब दुकान बंद.
  • पर्यटन स्थल: धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर प्रवेश प्रतिबंधित.
  • ट्रांसपोर्ट: आवश्यक परिस्थितियों में जिले से बाहर जाने वालों के लिए ई-पास अनिवार्य. आपात परिस्थिति में यात्रा के दौरान चार पहिया वाहनों में ड्राइवर सहित 3 और ऑटो में 3 लोगों को बैठने की अनुमति.

इन्हें दी गई छूट

  • मेडिकल सेवा: अस्पताल और कोविड वैक्सीनेशन सेंटर खुले रहेंगे. इलाज कराने वाले लोगों को आने-जाने की छूट रहेगी. दवा दुकान भी खुले रहेंगे.
  • दूध: सुबह 6 से 8 बजे तक और शाम में 5 से 6.30 बजे तक दूध पार्लर खुलेंगे.
  • अखबार: आपके घर पहुंचेगा अखबार, हॉकर को वितरण के लिए छूट.
  • एलपीजी गैस: कॉल पर बुकिंग की अनुमति. गैस सिलेंडर लोगों के घरों तक डिलीवरी करने की इजाजत मिली है.
  • फैक्ट्री और उद्योग: औद्योगिक और निर्माण इकाइयों को कैंपस के भीतर मजदूरों के रख कर उद्योगों के संचालन और निर्माण कार्य की अनुमति होगी. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य होगा.
  • पेट्रोल पंप: पेट्रोल पंप खुले रहेंगे. आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के वाहनों में ही पेट्रोल दिया जाएगा.
  • प्रदेश में कोरोना का कहर

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव के बाद 15 जिलों में 200 से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं. मंगलवार को करीब 10 हजार कोरोना के नए केस मिले हैं. 24 घंटे के भीतर ही 53 लोगों की जान गई है.

रायपुर में एक हफ्ते में ज्यादा हालात बिगड़े

तारीख नए एक्टिव केस कुल एक्टिव केस मौत
1 अप्रैल 1327 7403 9
2 अप्रैल 1405 8437 15
3 अप्रैल 2287 10291 9
4 अप्रैल 1213 9662 14
5 अप्रैल 1702 10775 20
6 अप्रैल 2821 13107 26

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के साथ बैठक में सिंहदेव ने क्या अनुरोध किया ?

वन मंत्री को भी हुआ कोरोना

छत्तीसगढ़ के परिवहन और वन मंत्री मोहम्मद अकबर भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर मंत्री अकबर होम क्वॉरेंटाइन हो गए हैं. मंत्री अकबर ने ट्रूनॉट से टेस्ट कराया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मंत्री अकबर ने आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराया है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.