ETV Bharat / city

TOP 10 @ 3 PM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें...

author img

By

Published : Jun 5, 2022, 3:08 PM IST

TOP 10 @ 3 PM
TOP 10 @ 3 PM

राजस्थान (Rajasthan) में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध (Crime News) और किन मुद्दों पर जारी है सियासत (Politics News). जानिए एक नजर में...

BJP Fencing In Jaipur: अब सोमवार से होगी बीजेपी विधायकों की बाड़ेबंदी,जामडोली के पास एक रिसॉर्ट में होगा कैम्प

सोमवार दोपहर 2 बजे भाजपा से जुड़े सभी विधायक प्रदेश मुख्यालय में एकत्रित होंगे और शाम 5 बजे वहां से आगरा रोड में जामडोली स्थित एक होटल रिसॉर्ट में पहुंचेंगे. खाने की होटल रिसोर्ट कौन सा होगा उसका खुलासा अभी नहीं किया गया है.

Minor Murder Accuse Caught: 9 वर्षीय मासूम का हत्यारा भी नाबालिग, पुलिस ने मकान मालिक के बेटे को किया डिटेन

जयपुर में 9 साल की बच्ची की हत्या मामले में पुलिस ने दावा किया है कि उसने मुख्य आरोपी को पकड़ लिया है. पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया है. पकड़ा गया लड़का भी नाबालिग है.

Vasundhra Raje on Murder: जयपुर में 9 साल की बच्ची का मर्डर, हमलावर हुआ विपक्ष...वसुंधरा बोलीं- चौपट हो रही कानून व्यवस्था

आमेर में 9 साल की बच्ची की हत्या पर वसुंधरा राजे ने अफसोस जताया है. उन्होंने ट्वीट के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है. उनके साथ ही भाजपा के कई नेताओं ने कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने भी इस घटना को शर्मसार करने वाला करार दिया है.

हैदराबाद गैंगरेप : चार आरोपियों की गिरफ्तारी, स्थानीय नेता के बेटे को लेकर बढ़ा बवाल
हैदराबाद में एक किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. एक आरोपी अब भी फरार है. तीन आरोपी नाबालिग हैं, जबिक दो आरोपी बालिग. नाबालिग आरोपियों में स्थानीय नेता का बेटा भी शामिल है.

Political Fencing in Udaipur: कांग्रेस की बाड़ेबंदी में 96 विधायक पहुंचे, मुख्यमंत्री गहलोत पहुंचे आज

उदयपुर में कांग्रेस की बाड़ेबंदी में कई विधायक और मंत्री अभी तक शामिल नही हुए हैं. वहीं 96 विधायक बंदी के लिए उदयपुर के होटल ताज अरावली पहुंच चुके हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता इस बाड़े बंदी में शामिल हो रहे हैं.

MLAs In Political Fencing: कांग्रेस की शाही बाड़ेबंदी में विधायकों का दिखा निराला अंदाज!

प्रदेश की 4 राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस बीच कांग्रेस पार्टी ने अपने विधायकों की बाड़ेबंदी झीलों की नगरी उदयपुर में की है. उदयपुर के ताज अरावली रिसोर्ट में कांग्रेस के 96 विधायक पहुंच चुके हैं. इस बाड़ेबंदी में कांग्रेस के शीर्ष नेता प्रदेश की 4 विधानसभाओं में से तीन सीटों को जीतने के लिए चिंतन और मनन के साथ विधायकों को एकजुट करने में लगे हुए हैं.

कर्नाटक : 'खाकी पैंट' जलाने के आंदोलन से बढ़ी बीजेपी और कांग्रेस के बीच रस्साकशी
'खाखी पैंट' जलाने के मुद्दे ने राज्य में बड़े पैमाने पर बहस छेड़ दी है. दो राष्ट्रीय दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की श्रृंखला शुरू हो गई है. यह सब तब शुरू हुआ जब एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पाठ संशोधन को लेकर शिक्षा मंत्री बीसी नागेश के तिप्तूर आवास के पास प्रदर्शन किया.

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर जारी किया येलो अलर्ट, 15 जून के बाद प्री मानसून की संभावना

नौतपा की विदाई के बाद कोई खास असर मौसम में नहीं देखने को मिला है. मौसम विभाग ने प्रदेश में मौसम पूरी तरह से शुष्क रहने की संभावनाजताई है. धूल भरी तेज हवाएं चलने की संभावना के साथ ही हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

Minor girl murder: गला रेतकर 9 साल की बच्ची की हत्या, सूनी जगह पड़ा मिला शव

जयपुर के आमेर में 9 साल की एक बच्ची का शव उसके घर से कुछ ही दूर पर खंडहर में नग्न अवस्था में पड़ा मिला है. पुलिस के अनुसार बच्ची की गला रेतकर हत्या की गई है. हालांकि वारदात की वजह आरोपी और अन्य पहलूओं को लेकर पुलिस जांच कर रही है. बच्ची की शिनाख्त परिजनों ने कर ली है.

Cycle Track In Jaipur: राजधानी में विकसित होगा साइकिल ट्रैक नेटवर्क, सवाल-साइकिल स्टैंड और नॉन मोटराइज्ड व्हीकल लेन की सुध लेंगे कब?

शहर में साइकिल चालकों की सुरक्षा के लिए नए साइकिल ट्रैक नेटवर्क विकसित करने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है. कुछ लोपहोल्स यानी कमियां पहले से दौड़ रहे ट्रैक्स में भी है. जो शहर में साइकिल कल्चर विकसित करने की प्लानिंग को मुंह चिढ़ा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.