ETV Bharat / city

गहलोत कैबिनेट बैठक आज, कांस्टेबल परीक्षा पेपर लीक सहित कई मुद्दों पर चर्चा संभव

author img

By

Published : May 18, 2022, 8:53 AM IST

Updated : May 18, 2022, 12:19 PM IST

CM Gehlot cabinet meeting
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कैबिनेट बैठक

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कैबिनेट बैठक आज यानि बुधवार शाम 5:00 बजे (CM Gehlot cabinet meeting) होगी. इसके आधे घंटे बाद 5:30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. कैबिनेट की बैठक में आधा दर्जन विभागों के प्रस्ताव को लेकर चर्चा हो सकती है.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आज शाम 5:00 बजे कैबिनेट की बैठक (CM Gehlot cabinet meeting) होगी. इसके आधे घंटे बाद यानि 5:30 मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की जाएगी. हालांकि कैबिनेट बैठक को लेकर अधिकारी का एजेंडा जारी नहीं हुआ है, लेकिन यह माना जा रहा है कि प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक का मुद्दा कैबिनेट बैठक में अहम होगा.

कानून लाने के बाद नहीं सुधरी व्यवस्था- प्रदेश में लगातार पेपरों के लीक होने के मामलों के बीच गहलोत सरकार पेपर लीक रोकने के लिए विधानसभा में एक संशोधन कानून लेकर आई. इसके बावजूद भी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ, जिसके चलते परिक्षा रद्द करनी पड़ी. आज होने वाली इस कैबिनेट की बैठक में पेपर लीक एक बड़ा मुद्दा हो सकता है. साथ ही हाल ही में की गई बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन और पूर्व की बजट घोषणा को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश बैठक में जारी किए (CM Gehlot meeting with council of Minister in jaipur) जा सकते हैं.

पढ़ें. Gehlot Government Big Decision: रीट लेवल-2 परीक्षा की निरस्त, कैबिनेट मीटिंग में सीएम का फैसला

पानी-बिजली पर भी मंथन - सीएम गहलोत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास पर होने वाली मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठक में पानी और बिजली की किल्लत पर भी चर्चा हो सकती है. गर्मी के बढ़ते असर को देखते हुए जिस तरह से प्रदेश के कई जिलों में बिजली और पानी का संकट गहराया है. उसको देखते हुए सरकार आज मीटिंग में कुछ फैसले ले सकती है.

पहले मंत्रिमंडल फिर मंत्रिपरिषद- 5 बजे मुख्यमंत्री कार्यालय पर मंत्रिमंडल की बैठक होगी, इसके आधे घण्टे बाद यानी 5:30 पर मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. माना जा रहा है कि पहले कैबिनेट में कुछ विशेष प्रस्तावों पर चर्चा होगी. इसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक होगी, जिसमें प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी चर्चा संभव है.

इन विभागों के प्रस्तावों पर चर्चा - कैबिनेट की बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा होगी इसको लेकर अधिकारिक एजेंडा जारी हो गया है. बैठक में कार्मिक विभाग का एक प्रस्ताव, जिसमें लोक सेवा आयोग विनियम 1951 में संशोधन का प्रस्ताव रखा गया है. वन विभाग के प्रस्ताव जिसमें B.Ed झुंझुनू कन्वरवेशन रिजर्व का संशोधित नाम महात्मा गांधी ब्रिगेड झुंझुनू कंजरवेशन रिजर्व किए जाने के संबंध में प्रस्ताव रखा जाएगा. इसके साथ ही विधि एवं विधिक कार्य के दो प्रस्ताव रखे जाएंगे. सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग का भी एक प्रस्ताव रखा जाएगा.

सीएमओ में होगी कैबिनेट बैठक- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में होने वाली मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठक लंबे समय बाद सीएमओ में होगी. लगभग ढाई साल बाद कैबिनेट की बैठक सीएमओ में होने जा रही है. मार्च 2020 से पहले जब प्रदेश में कोरोना के मामले नहीं थे उससे पहले कैबिनेट सहित अन्य सभी बैठक सीएमओ यानी मुख्यमंत्री कार्यालय पर ही होती थी. लेकिन कोरोना काल के बाद सीएम गहलोत मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठक सहित अन्य बैठकें अपने निवास पर करने लगे थे.

Last Updated :May 18, 2022, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.