Jaipur: कोरोना से लड़ने के लिए चिकित्सा मंत्री को सौंपे 700 नेबुलाइजर, मंत्री बोले- कोरोना से मुकाबले के लिए सभी के साथ की आवश्यकता

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 2:28 PM IST

700 nebulizers handed over

प्रदेश में कोरोना का संक्रमण (Corona Cases In Rajasthan) लगतार बढ़ रहा है. इसे रोकने के लिए सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है. पिछली बार की तरह अलग-अलग संगठन और लोग भी सरकार की मदद कर रहे हैं. बुधवार को एक दवा कम्पनी ने सीएसआर के तहत प्रदेश के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 700 नेबुलाइजर किट चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा को बुधवार को सौंपे (700 nebulizers handed over by A Medical Company To Health Minister Parsadi Lal Meena).

जयपुर. प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगतार बढ़ (Corona Cases In Rajasthan)रहा है. इसे रोकने के लिए सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है. पिछली बार की तरह अलग-अलग संगठन और लोग भी सरकार की मदद कर रहे हैं. बुधवार को सिप्ला लिमिटेड की ओर से सीएसआर के तहत प्रदेश के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 700 नेबुलाइजर किट चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा को बुधवार को सौंपे गए (700 nebulizers handed over by A Medical Company To Health Minister Parsadi Lal Meena).

मीणा ने सीएसआर के तहत सौंपे गए नेबुलाइजर किट को लेकर कंपनी को धन्यवाद (Minister Meena Thanks Medical Company For Nebulizers) दिया. उन्होंने कहा कि इस कंपनी की तरह अन्य संस्थाओं को भी आगे आकर आमजन के सहयोग के लिए प्रयास करना चाहिए. चिकित्सा मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में निजी संस्थान, एनजीओ और कॉरपोरेट कंपनियों को आगे आकर स्वास्थ्य सेवाओं में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए. कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए सभी के साथ की आवश्यकता है.

पढ़ें- Exclusive: एक ओमीक्रोन पॉजिटिव 20-25 को कर सकता है संक्रमित...वैक्सीन ही सुरक्षा कवच: RVRS मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल

एमडी एनएचएम अरुणा राजोरिया ने कहा कि नेबुलाइजर जैसे उपकरण चिकित्सा संस्थाओं में बेहद उपयोगी साबित होते हैं. इस अवसर पर कंपनी के प्रबंधक राहुल जैन, अश्विनी माथुर, संजय पाठक, डिपो प्रबंधक जॉयदीप सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.