ETV Bharat / city

त्योहारी सीजन के चलते तीन रेल सेवाओं के डिब्बों में बढ़ोतरी, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल रेल सेवा के समय में परिवर्तन

author img

By

Published : Mar 13, 2021, 7:46 PM IST

होली का त्योहार नजदीक आ रहा है, ऐसे में अब धीरे-धीरे यात्रियों और वेटिंग लिस्ट में बढ़ोतरी हो रही है. जिसको देखते हुए रेल प्रशासन की ओर से तीन रेल सेवाओं के डिब्बों में स्थाई रूप से बढ़ोतरी भी की गई है. इससे यात्रियों को अतिरिक्त सीट भी मिल सकेगी और ट्रेनों के अंतर्गत वेटिंग लिस्ट भी कम हो सकेगी.

Increase in coaches of railway services, रेल सेवाओं के डिब्बों में बढ़ोतरी
रेल सेवाओं के डिब्बों में बढ़ोतरी

जयपुर. होली का त्योहार नजदीक आता जा रहा है. इस त्योहारी सीजन में अब रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है, वहीं ट्रेनों में टिकटों की मांग भी बढ़ने लगी है, लेकिन रेल प्रशासन की ओर से अभी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, रेगुलर ट्रेन अभी बंद है. ऐसे में वेटिंग लिस्ट की बात की जाए तो वेटिंग लिस्ट भी लगातार बढ़ती जा रही है. जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

दूसरी ओर रेल प्रशासन की ओर से आमजन को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसको लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं. बता दें कि रेल प्रशासन की ओर से तीन रेल सेवाओं के डिब्बों में स्थाई रूप से बढ़ोतरी भी की गई है. इससे यात्रियों को अतिरिक्त सीट भी मिल सकेगी और ट्रेनों के अंतर्गत वेटिंग लिस्ट भी कम हो सकेगी.

पढ़ें- पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा टीएमसी में शामिल, BJP सरकार की नीतियों पर तंज

रेल प्रशासन ने इन रेल सेवाओं में डिब्बों की बढ़ोतरी

  • गाड़ी संख्या 09027/09028 बांद्रा टर्मिनस जम्मू तवी बांद्रा टर्मिनल स्पेशल में एक द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी
  • गाड़ी संख्या 02949/02950 बांद्रा टर्मिनल दिल्ली सराय रोहिल्ला बांद्रा टर्मिनल स्पेशल रेल सेवा में एक डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी
  • गाड़ी संख्या 02965/02966 बांद्रा टर्मिनल भगत की कोठी बांद्रा टर्मिनल स्पेशल रेल सेवा में एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी
  • बीकानेर बांद्रा टर्मिनल स्पेशल रेल सेवा का मेहसाणा स्टेशन पर समय में किया परिवर्तन

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव गोड़ ने बताया कि रेलवे की ओर से बीकानेर-बांद्रा-टर्मिनल स्पेशल रेल सेवा का मेहसाणा स्टेशन पर आगमन और प्रस्थान के समय में परिवर्तन किया गया है. गौरव गोड़ ने बताया कि 15 मार्च से बीकानेर से ट्रेन प्रस्थान करेगी. यह रेल सेवा मेहसाणा स्टेशन पर 2:40 बजे के स्थान पर 02:18 आगमन होगी. इसके साथ ही 2:42 बजे के स्थान को परिवर्तित करते हुए 2:20 बजे मेहसाणा स्टेशन से प्रस्थान करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.