ETV Bharat / city

मकानों और दुकानों में चोरी करने वाले बावरिया गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 17, 2021, 4:33 AM IST

राजधानी जयपुर की कानोता थाना पुलिस ने मकानों और दुकानों में चोरी करने वाली बावरिया गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने बावरिया गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल और आभूषण बरामद किए गए हैं.

accused arrested in jaipur, theft case
मकानों और दुकानों में चोरी करने वाले बावरिया गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

जयपुर. राजधानी जयपुर की कानोता थाना पुलिस ने मकानों और दुकानों में चोरी करने वाली बावरिया गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने बावरिया गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल और आभूषण बरामद किए गए हैं. आरोपियों से पूछताछ में 4 दर्जन वारदातों का भी खुलासा हुआ है. पुलिस ने नकबजनी के मामले में आरोपी कैलाश उर्फ नानग्या, रामफूल उर्फ कुत्या और किशन उर्फ चार बाल को गिरफ्तार किया है. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के मुताबिक कानोता थाना इलाके के जामडोली, सुमेल, विजयपुरा और नायला में पिछले 1 वर्ष से रात्रि में दुकान और मकान के ताले तोड़कर नकबजनी की काफी वारदातें हो रही थी.

नवंबर और दिसंबर 2020 में 7 बड़ी नकबजनी की वारदातें हुई. नकबजन मकान के ताले तोड़कर काफी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात और नकदी चुरा ले गए. 25 नवंबर को जामडोली की व्रत विहार कॉलोनी में मनोहर सिंह चौहान के मकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात हुई. चोरों ने मकान से सोने चांदी के जेवरात समेत नकदी पर हाथ साफ कर लिया. वहीं जेके टायर गोदाम के पास जामडोली में रहने वाले महेंद्र सिंह के मकान में भी चोरी की वारदात हुई, जहां पर चोरों ने सोने चांदी के जेवरात समेत नकदी चोरी कर ली. इस तरह कानोता थाना इलाके में दर्जनों चोरी की वारदातें हुईं. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया.

पुलिस की स्पेशल टीम ने आसपास के इलाके से सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले. वहीं पुलिस की टीम ने नकबजनों के लिए नाकाबंदी की और निगरानी रखी. पुलिस की स्पेशल टीम ने तकनीकी सहायता से सूचनाएं एकत्रित करते हुए वारदातों को अंजाम दे रहे नकबजनों का डाटाबेस तैयार किया. वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पावर बाइक का इस्तेमाल करते हैं. कई बार रात्रि में गश्त के दौरान पुलिस के वाहन पर गुलेल चलाकर अपनी पावर बाइक से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो जाते थे. जानकारी में सामने आया कि बावरिया गैंग के सदस्य वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय हैं.

यह भी पढ़ें- जालोर: जैन तीर्थ यात्रियों से भरी बस बिजली के तारों में उलझी... करंट लगने से 8 की मौत, 20 से ज्यादा गंभीर घायल

पुलिस की टीम ने संदिग्ध बावरिया गैंग के सदस्यों पर निगरानी रखी और हिरासत में लेकर पूछताछ की तो 4 दर्जन वारदातों का खुलासा हो गया. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों में चोरी की वारदात करना कबूल किया है. पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है. कानोता थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.