ETV Bharat / city

जयपुर के चोरों ने अपनाई अनोखी ट्रिक! देखें कैसे किए आभूषण पार

author img

By

Published : Sep 28, 2022, 2:26 PM IST

राजधानी जयपुर के करधनी थाना इलाके में मंगलवार सुबह तीन बदमाश ज्वेलरी की दुकान में घुसे और अनोखी ट्रिक से एक किलो चांदी और एक ग्राम सोने का आभूषण ले फरार (Theft in Jaipur) हो गए.

Theft in Jaipur
आभूषण चोरी करते बदमाश

जयपुर. राजधानी के करधनी थाना इलाके में मंगलवार सुबह ज्वेलरी खरीदने का झांसा दे दुकान में घुसे 3 बदमाशों ने सुनार को बातों में उलझा कर 1 किलो से अधिक चांदी और 9 ग्राम सोने के आभूषण चोरी कर (Theft in Jaipur) लिए. बदमाशों के जाने के बाद जब सुनार ने ज्वेलरी संभाली और दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तब उसे वारदात का पता चला.

पीड़ित सुनार ने आसपास के इलाके में बदमाशों की तलाश भी की लेकिन कहीं भी उनका कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद पीड़ित ने करधनी थाने पहुंच एक महिला सहित तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने पीड़ित सुनार की शिकायत पर मामला दर्ज करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

चोरी का सीसीटीवी वीडियो

बातों में उलझा कर चोरी की वारदात की: मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी नरेश चंद्र ने बताया कि वैधजी का चौराहा स्थित श्री बालाजी ज्वेलर्स के संचालक हीरालाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार सुबह बाइक सवार तीन लोग, जिसमें बुर्का पहने हुए एक महिला भी शामिल है, वह परिवादी की दुकान पर आए. जिन्होंने परिवादी से उसके पिता नानूराम के बारे में पूछा तो परिवादी ने बताया कि वो जयपुर गए हैं. इस पर उन्होंने कहा कि वो नानूराम जी से पहले एक जोड़ी पायल और एक चांदी की सिल्ली खरीदने की बात करके गए थे.

पढ़ें: बंबूलिया सरपंच के घर चोरी, लाखों का सोना-चांदी सहित नकदी लेकर फरार

बदमाशों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर चोरी की: इस पर उन्होंने परिवादी को चांदी की पायल, सिल्ली और अन्य जेवर दिखाने के लिए कहा. परिवादी उन्हें ज्वेलरी दिखाने लगा और इस दौरान तीनों ने परिवादी को बातों में उलझा कर चांदी और सोने के आभूषण चुरा लिए. परिवादी का कहना है कि बदमाशों ने उसे कुछ सुंघा दिया और जब परिवादी सामान्य हुआ तो उसने ज्वेलरी संभाली और सीसीटीवी फुटेज खंगाली तब वारदात का पता चला. फिलहाल पुलिस ने परिवादी की शिकायत पर मामला दर्ज फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.