ETV Bharat / city

चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना, दानपात्र-चांदी के छत्र सहित अन्य सामान गायब

author img

By

Published : May 23, 2021, 1:23 PM IST

Updated : May 23, 2021, 4:17 PM IST

जयपुर में चोरों ने एक बार फिर से मंदिर को निशाना बनाया है. जहां चोरों ने मंदिर से दानपात्र और अन्य सामान चुराने की वारदात को अंजाम दिया है.

जयपुर के मंदिर में चोरी, Theft in the temple of Jaipur
जयपुर के मंदिर में चोरी

जयपुर. लॉकडाउन के चलते राजधानी जयपुर के तमाम धार्मिक स्थल बंद है और ऐसे में अब चोर धार्मिक स्थल को भी निशाना बनाने में लगे हुए हैं. गांधीनगर थाना इलाके में चोरों ने एक मंदिर को निशाना बनाते हुए दानपात्र और अन्य सामान चुराने की वारदात को अंजाम दिया है.

थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर चोरों की ओर से जनता स्टोर स्थित रोजगारेश्वर महादेव मंदिर को निशाना बनाया गया है. चोरी के संबंध में मनीष शर्मा की तरफ से शिकायत दर्ज करवाई गई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि शनिवार शाम जब मंदिर को संभालने मनीष शर्मा पहुंचे, तो मंदिर के ताले टूटे हुए मिले.

चोर मंदिर के ताले तोड़कर दानपात्र और चांदी के छत्र और अन्य सामान चुरा कर ले गए. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है और घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

इधर फैक्ट्री और दुकान से लाखों का सामान चोरी

शहर में चोरों की ओर से सूनी फैक्ट्री और दुकानों को भी लगातार निशाना बनाया जा रहा है. सांगानेर इलाके में चोरों ने एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप को निशाना बनाते हुए छत पर लगे एसी के दो आउटडोर, कंप्रेशन, लोहे के पाइप और इनडोर यूनिट को चुरा लिया. चोरी के संबंध में पवन कुमार की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है.

पढे़ं- COVID-19 : जानें किस जिले में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

इसी प्रकार से चोरों ने विश्वकर्मा थाना इलाके में ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग फैक्ट्री को निशाना बनाते हुए तांबे और मेटल का लाखों रुपए का सामान चुराया है. चोर फैक्ट्री में से 1600 किलो तांबे का स्क्रैप, 200 किलो वायर और 150 किलो मेटल के स्पेयर पार्ट्स चुरा कर ले गए. फिलहाल पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है.

Last Updated : May 23, 2021, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.