गहलोत मंत्रिमंडल पुनर्गठन : 11 कैबिनेट और 4 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ...3 का हुआ प्रमोशन, पायलट कैंप से आए 5 मंत्री

author img

By

Published : Nov 21, 2021, 4:09 PM IST

Updated : Nov 21, 2021, 11:00 PM IST

राजभवन में गहलोत कैबिनेट

राजस्थान सरकार के नए कैबिनेट में जुड़े कैबिनेट और राज्य मंत्री राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह खत्म हो गया. कुल 11 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्री ने शपथ ली है. इनमें 5 मंत्री सचिन पायलट खेमे से हैं. जबकि 10 मंत्री अशोक गहलोत कैंप से हैं. 15 मंत्रियों में 3 महिला मंत्री भी शामिल हैं.

जयपुर. अशोक गहलोत मंत्रिमंडल का पुनर्गठन रविवार को आखिरकार हो ही गया. राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने गहलोत सरकार में शामिल हुए 11 कैबिनेट और 4 राज्य मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. कैबिनेट पुनर्गठन में राज्य मंत्रियों को प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. इस पुनर्गठन के बाद अब सरकार में सभी 30 मंत्रियों की जगह भर दी गई है.

राजभवन में इन्होंने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ

राजभवन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में राज्यपाल कलराज मिश्र ने वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, रामलाल जाट, मुख्य सचेतक महेश जोशी, पूर्व मंत्री रहे विश्वेन्द्र सिंह, रमेश मीणा, वरिष्ठ विधायक गोविंद राम मेघवाल और शकुंतला रावत को कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई. वहीं अब तक राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे ममता भूपेश, भजन लाल जाटव और टीकाराम जूली को भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई.

ये हैं कैबिनेट मंत्री

इन नेताओं ने ली राज्यमंत्री के रूप में शपथ

राज भवन में कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र (kalraj mishra) ने बतौर राज्यमंत्री के रूप में कामां से विधायक जाहिदा खान, झुंझुनू से विधायक बृजेंद्र सिंह ओला, उदयपुरवाटी से विधायक राजेंद्र गुढ़ा और दौसा से विधायक मुरारी लाल मीणा को राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई.

ये हैं राज्य मंत्री

जाहिदा ने अंग्रेजी और अन्य ने हिंदी में ली शपथ

समारोह में कामां विधायक जाहिदा खान (zahida khan) ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में जाहिदा ने अंग्रेजी भाषा मे शपथ ली. जबकि अन्य विधायकों ने हिंदी भाषा में शपथ ली. जाहिदा ने गहलोत मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है.

भाजपा से राजेन्द्र राठौड़ ही हुए समारोह में शामिल

अशोक गहलोत मंत्रिमंडल पुर्नगठन शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा की ओर से केवल प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ (rajendra rathaur) ही शामिल हुए. जबकि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया (gulab chand kataria) उदयपुर में होने के चलते शामिल नहीं हुए और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया खराब स्वास्थ्य के चलते शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए.

पढ़ें-शपथ से पहले शिकवा : जौहरी लाल ने कहा- तिजोरी की रखवाली चोर को...टीकाराम का जवाब- मुझे सर्टिफिकेट देने की जरूरत नहीं

शपथ ग्रहण समारोह में ये दिग्गज रहे मौजूद

राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी, मुख्य सचिव निरंजन आर्य सहित गहलोत मंत्रिमंडल के कई सदस्य कांग्रेस विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि व प्रमुख नेता मौजूद रहे.

अब विभागों के बंटवारे का इंतजार

गहलोत सरकार ने अपने 3 साल के कार्यकाल से ठीक पहले मंत्रिमंडल पुनर्गठन करके अलग-अलग खेमों में बैठी कांग्रेस को एकजुट करने का प्रयास किया है. फिलहाल मंत्री पद की शपथ तो हो गई. अब सबकी निगाहें विभागों के बंटवारे पर टिकी है. संभवता अब किसी भी क्षण यह विभागों के बंटवारे की सूची जारी हो सकती है. माना जा रहा है कि विभागों के बंटवारे में लगभग लगभग हर मंत्री के विभागों में बड़ा फेरबदल हो सकता है.

गहलोत पायलट कैंप का संतुलन

राजस्थान मंत्रिमण्डल पुनर्गठन (Gehlot Cabinet Reorganization) की तस्वीर साफ हो गई है. इसमें गोटियां कुछ इस तरह सेट की गई हैं कि मैसेज साफ जाए कि न पायलट हारे हैं और न गहलोत की जीत हुई है. संतुलन बनाने का जुगाड़ कुछ यूं निकाला गया है कि Pilot Camp से 5 तो CM Gehlot Camp से 10 को शामिल किया गया है. कांग्रेस ने दलित वोट बैंक का खास ख्याल रखा है.

गहलोत कैंप के 10 मंत्री

गहलोत ने अपने कैम्प (Gehlot Camp) के 8 कैबिनेट और 2 राज्य मंत्री बनाने का फैसला लिया. इन 8 कैबिनेट मंत्रियों में महेंद्रजीत सिंह मालवीय (Mahendra Jeet Singh Malviya), रामलाल जाट (Ramlal Jat), महेश जोशी (Mahesh Joshi), ममता भूपेश, भजन लाल जाटव, टीकाराम जूली, गोविंद राम मेघवाल (Govind Ram Meghwal) और शकुंतला रावत (Shakuntala Rawat) शामिल हैं. वहीं जाहिदा (Zahida) और राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) को राज्य मंत्री बनाया गया है.

पढ़ें- Exclusive: अभी सुलह का दौर शुरू हुआ है, बाकी मुद्दों पर भी उम्मीद है काम होगा: सचिन पायलट

3 का प्रमोशन

11 कैबिनेट मंत्रियों (Cabinet Ministers) में से गहलोत कैबिनेट (Gehlot Cabinet) में पहले से राज्य मंत्री के तौर पर शामिल ममता भूपेश (Mamta Bhupesh), भजन लाल जाटव (Bhajan Lal Jatav) और टीकाराम जूली (Tikaram Juli) को प्रमोट करते हुए कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. वहीं पिछले साल राजनीतिक उठापटक के समय सचिन पायलट (Sachin Pilot) के साथ बर्खास्त किए गए दोनों मंत्रियों रमेश मीणा (Ramesh Meena) और विश्वेंद्र सिंह (Vishvendra Singh) को फिर से गहलोत कैबिनेट (Gehlot Cabinet) में शामिल कर लिया गया है. इसके साथ ही गहलोत मंत्रिमंडल (Gehlot Cabinet) में 3 महिलाओं को भी मंत्री बनाया गया है.

राजभवन में गहलोत कैबिनेट
हो गया पुनर्गठन

पायलट कैंप के 5 मंत्री

सचिन पायलट कैंप के पांच मंत्री बनाए गए हैं. इनमें से सचिन पायलट (Sachin Pilot) के साथ बर्खास्त किए गए विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को वापस कैबिनेट मंत्री बनाया गया है तो वहीं हेमाराम चौधरी (Hemaram Chaudhary) को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. इसी तरीके से पायलट कैम्प के बृजेंद्र सिंह ओला और मुरारी लाल मीणा को राज्य मंत्री बनाया गया है. वैसे भी सचिन पायलट कैंप के अधिकतम 6 विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता था. इनमें से 5 विधायकों को मंत्री बना दिया गया है केवल एक दीपेंद्र सिंह शेखावत का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है जिन्हें कहा जा रहा है कि कहीं और एडजस्ट कर दिया जाएगा.

15 में से 4 कैबिनेट मंत्री SC

कैबिनेट विस्तार (Cabinet Expansion) में कांग्रेस पार्टी ने अपने दलित वोट बैंक (Dalit Vote Bank) को साधने का पूरा प्रयास किया है .जहां मास्टर भंवरलाल के निधन के बाद एक भी एससी (SC) का कैबिनेट मंत्री नहीं था, तो अब 4 कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं. जिनमें ममता भूपेश, भजन लाल जाटव, टीकाराम जूली और गोविंद राम मेघवाल शामिल है. एसटी (ST) से भी 3 मंत्री शामिल किए गए है जिनमें रमेश मीणा, मुरारी लाल मीणा और महेंद्रजीत सिंह मालवीय शामिल है.

अब गहलोत कैबिनेट की तस्वीर देखी जाए तो 30 में से चार मंत्री एससी केटेगरी है जो चारों कैबिनेट मंत्री है. तो इसी तरीके से पांच मंत्री एसटी कैटेगरी के हैं जिनमें से 3 कैबिनेट और 2 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री है.

Last Updated :Nov 21, 2021, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.