सहायक वाणिज्य कर महिला अधिकारी के सरकारी आवास में चोरी, गहने और नकदी ले गए चोर

author img

By

Published : Sep 24, 2022, 5:43 PM IST

Theft in woman officer home in Jaipur

जयपुर के बजाज नगर थाना इलाके में सहायक वाणिज्य कर महिला अधिकारी के घर से गहने व लाखों की नकदी चोरी हो (Theft in woman officer residence in Jaipur) गई. शनिवार को पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, महिला अधिकारी कार्यालय गई हुईं थीं और घर में कोई नहीं था. इस दौरान चोरों ने अलमारी से गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया.

जयपुर. राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में सबसे सुरक्षित माने जाने वाले वीवीआइपी एरिया में स्थित सरकारी अपार्टमेंट में से सहायक वाणिज्य कर महिला अधिकारी के गहने व लाखों की नकदी चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया (Theft in woman officer residence in Jaipur) है. जिसे लेकर शनिवार को सहायक वाणिज्य कर अधिकारी आशा अटल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी ताराचंद ने बताया कि राजस्थान वाणिज्य कर विभाग में सहायक वाणिज्य कर अधिकारी के पद पर कार्यरत आशा अटल के बजाज नगर स्थित सरकारी अपार्टमेंट में चोरी की वारदात हुई है. आशा अटल अपने पिता के साथ सरकारी आवास में निवास करती हैं और उनके पिता कुछ दिन पहले ही किसी निजी कार्य के चलते जयपुर से बाहर गए हैं. ऐसे में आशा अटल के कार्यालय चले जाने के बाद सरकारी आवास पर कोई भी मौजूद नहीं था और चोरों ने शुक्रवार दोपहर अपार्टमेंट सूना देखकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

पढ़ें: पूर्व मंत्री हमीदा बेगम के आवास में चोरी...चोरों ने CCTV कैमरों के तार तोड़ खंगाल डाला पूरा घर

पुलिस ने मौके से जुटाए साक्ष्य: आशा अटल जब शाम को अपने कार्यालय से वापस आवास पहुंची, तो ताले टूटे व सामान बिखरा देख उन्हें चोरी की वारदात का पता चला. चोर अलमारी के ताले तोड़कर उसमें रखे तकरीबन 8 ग्राम के सोने के आभूषण, चांदी के तकरीबन 70 ग्राम के सिक्के और 2.10 लाख रुपए की नकदी चुरा कर ले गए. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी की. इसके साथ ही मौके से पुलिस ने कई साक्ष्य जुटाए. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर चोरों का सुराग लगाने में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.