ETV Bharat / city

Theft Cases In Jaipur: राजधानी में नहीं लग रही चोरी पर लगाम, सूने मकान और सराफ की दुकान चोरों ने की साफ

author img

By

Published : Dec 10, 2021, 11:50 AM IST

राजधानी में चोर लगातार सूने मकान और दुकानों को अपना निशाना बनाने में (Theft At Deserted Home And Jeweler Shop In Jaipur ) लगे हुए हैं और रोजाना आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदातें शहर के अलग-अलग थाना इलाकों में घटित हो रही है. गुरुवार को राजधानी के आमेर और शास्त्री नगर थाना इलाके में चोरी की दो बड़ी वारदात घटी. जहां चोरों ने एक मकान से लाखों के जेवरात तो वहीं एक ज्वेलरी शॉप से लाखों के जेवरात और कैश पर हाथ साफ कर लिया.

Theft Cases In Jaipur
राजधानी में नहीं लग रही चोरी पर लगाम, सूने मकान और सराफ की दुकान चोरों ने की साफ

जयपुर: राजधानी में सूने मकान और दुकान में चोरी की (Theft At Deserted Home And Jeweler Shop In Jaipur ) दो वारदात रजिस्टर हुई हैं. आमेर और शास्त्री नगर थाना इलाके में चोरी की दो बड़ी वारदात घटी. जहां चोरों ने एक मकान से लाखों के जेवरात तो वहीं एक ज्वेलरी शॉप से लाखों के जेवरात और कैश पर हाथ साफ कर लिया. चोरी का पहला मामला शास्त्री नगर थाने में प्रेम कॉलोनी नेहरू नगर निवासी राजेश कुमार मीणा ने दर्ज करवाया है.

घर से ले उड़े ये सामान

राजेश ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि चोरों ने उनके मकान की पहली मंजिल पर स्थित कमरे में से अलमारी का लॉक तोड़कर तकरीबन 7 लाख रुपए के सोने के आभूषण चुरा लिए. चोर अलमारी में से पीड़ित की पत्नी के सोने के कड़े, सोने का हार और पीड़ित की मां का सोने का जोल्या चुराकर ले गए. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

पढ़ें- 18 Lakh ATM Loot In Jobner: गैस कटर से एटीएम काटकर 18.56 लाख ले उड़े बदमाश, CCTV फुटेज से सबूत जुटा रही पुलिस

जेवरात और कैश की चोरी

चोरी का दूसरा मामला आमेर थाने में न्यू कॉलोनी कुंडा निवासी मनोज कुमार शर्मा ने दर्ज करवाया है. मनोज ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि उनकी आमेर कस्बे में सत्यम ज्वेलर्स (Satyam Jewelers Amer) के नाम से दुकान है. गुरुवार रात को चोरों ने शटर तोड़कर शॉप में से तकरीबन 2 लाख रुपए की कीमत के सोने-चांदी के जेवर और तकरीबन 11 हजार रुपए नकद चुरा लिए.

राहगीरों से चला पता

राहगीरों ने दुकान का शटर ऊपर उठा देख कर मनोज को सूचना दी और मनोज जब दुकान पर पहुंचा तब चोरी की वारदात का पता चला. जिसके बाद मनोज ने आमेर थाने पहुंचे चोरी का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने आईपीसी की धारा 457 और 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश करना शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.