ETV Bharat / city

Theft Accused Servant Arrested : मालिक के पास बहुत सारा पैसा देख नौकर को आया लालच, चुराए 19 लाख रुपए

author img

By

Published : Mar 20, 2022, 9:42 PM IST

जयपुर के मानसरोवर इलाके में एक नौकर ने मालिक के पास लाखों रुपए देखे और खुद भी अमीर बनने के सपने देखने लगा. मेहनत से पैसे कमाने के बजाय उसने अपने मालिक की आलमारी में रखे 19 लाख रुपए चुराए और फरार हो गया. चोरी किए पैसों से उसने महंगी बाइक और मोबाइल खरीदे. होटलों में ऐशो आराम किया. पुलिस ने आरोपी नौकर को महुआ के मंडावर से गिरफ्तार कर लिया (Theft accused servant arrested) है.

Theft accused servant arrested
नौकर के मन में आया लालच

जयपुर. राजधानी के मानसरोवर इलाके में मालिक के पास बहुत सारा पैसा देखकर नौकर के मन में लालच आ गया. ऐशो आराम की जिंदगी जीने के लिए नौकर ने मालिक के घर से 19 लाख रुपए की चोरी कर ली. पुलिस ने आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया (Servant theft in his owner house) है.

मानसरोवर थाना पुलिस ने एक व्यापारी के यहां हुई 19 लाख रुपए की चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए नौकर जितेंद्र सैनी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को महुआ के मंडावर इलाके से दबोचा है. पुलिस ने आरोपी से चोरी की रकम से खरीदी गई डेढ़ लाख रुपए की पावर बाइक और एक लाख रुपए के महंगे स्मार्टफोन बरामद किए हैं.

पुलिस ने क्या कहा...

पढ़ें: Glod Theft in Dholpur : ज्वैलरी शॉप से 3 महिलाओं ने पलक झपकते लाखों के गहने किये पार, घटना CCTV में कैद

आरोपी जितेंद्र सैनी परिवादी हनुमंत विहार निवासी सौरभ जैन के यहां पर नौकर था. सौरभ जैन के यहां लाखों रुपए घर में आते रहते थे. नौकर अपने मालिक की भांति अमीर बनना चाहता था. लिहाजा गत 20 फरवरी को आरोपी जितेंद्र ने मौका देख कर मालिक के घर की अलमारी का लॉक तोड़ 19 लाख रुपए से भरा बैग चोरी कर लिया और फरार हो गया.

पढ़ें: Theft In Deserted House: नहीं थम रहा चोरों का आतंक, अलवर में सूने मकान से उड़ाए लाखों के जेवर और नगदी

चोरी की रकम से आरोपी ने दिल्ली-मुंबई, उत्तर प्रदेश समेत 4 राज्यों में किराए पर कैब लेकर सैर सपाटा किया. चोरी की रकम से महंगी शराब पी और होटलों में ऐशो आराम किया. उसने इस पैसे से अपना कर्जा भी उतार दिया. मानसरोवर थाना पुलिस ने आरोपी की तलाश में तीन बार दिल्ली, यूपी, महुआ के चक्कर लगाए. लेकिन आरोपी पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही फरार हो जाता था.

पढ़ें: Theft Case in Jaipur : सूने मकानों को निशाना बना चोरों ने उड़ा दिए लाखों के जेवरात और नकदी...

जांच अधिकारी कमलेश के मुताबिक तकनीकी टीम की मदद से पता चला कि आरोपी अपने घर पर आया हुआ है. सूचना पर पुलिस ने आरोपी को मंडावर से दबोच लिया और उससे चोरी की रकम से खरीदी गई बाइक और मोबाइल भी बरामद कर लिए. फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी से चोरी किए गए बाकी रकम को बरामद करने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.