ETV Bharat / city

महंगाई की रैली, गरीब का फायदा : विद्याधर नगर की झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को यूं मिला महंगाई हटाओ रैली से फायदा

author img

By

Published : Dec 12, 2021, 7:57 PM IST

Updated : Dec 12, 2021, 10:11 PM IST

जयपुर में कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली का फायदा झुग्गी झोंपड़ी और फुटपाथ पर रहने वाले गरीब लोगों को जरूर मिला. रविवार को विद्याधर नगर क्षेत्र में कांग्रेस की महारैली हुई. रैली के दौरान झुग्गी झोंपड़ी वालों के लिए नजदीक ही पेयजल, दो वक्त की रोटी और सिर पर छत का जुगाड़ हो गया.

congress rally in jaipur
महंगाई की रैली, गरीब का फायदा

जयपुर. आज भंवरी खुश है, उसकी पड़ोसन जीवी के चेहरे पर भी मुस्कान है. मासूम पायल भी अठखेलियां कर रही है. विद्याधर नगर के फुटपाथ पर झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रह रहे कालबेलिया समाज के इन लोगों की खुशी की वजह है विद्याधर नगर स्टेडियम में हुई महंगाई हटाओ रैली.

ऐसा नहीं है कि इस रैली में कांग्रेस सरकार ने इनके लिए कोई विशेष घोषणा की है. बल्कि यहां रैली में आए कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए की गई पानी की व्यवस्था ने इनका आज दिन बना दिया. दरअसल फुटपाथ पर रहने वाले ये लोग लंबे समय से जयपुर में बसे हैं. चौराहों पर गुब्बारे और खिलौने बेचने का काम करते हैं. पानी के लिए मशक्कत करना इनकी दिनचर्या का हिस्सा है. लेकिन रविवार को इनके वारे-न्यारे हो गए. यहां फुटपाथ पर खड़े पीएचईडी के पानी के टैंकर ने इनके कई दिनों की प्यास बुझाने का बंदोबस्त कर दिया.

कांग्रेस की रैली से गरीबों का ऐसे हुआ कल्याण

कुछ ऐसी ही खुशी कालूनाथ, मंगल और उनके परिवार को भी है. इनके लिये दो वक्त की रोटी और सिर पर छत का इंतजाम यहां लगे पोस्टर और बैनर के जरिए हो गया है. क्षेत्र में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के स्वागत में लगाए गए राजनेताओं के पोस्टर बैनर्स को नगर निगम न जाने कब हटाता. इससे पहले ही इन झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने इन्हें उतार लिया. उन्होंने बताया कि इनकी लकड़ी और लोहे के एंगल को बेच कर वे अब दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कर लेंगे. नेताओं के बड़े बड़े बैनर उनकी झुग्गी की छत पर तिरपाल के रूप में काम आएंगे.

पढ़ें- Mehangai Hatao Rally : कांग्रेस की राष्ट्रीय रैली में गरजे राहुल-प्रियंका..केंद्र सरकार पर जमकर बरसे दिग्गज

बहरहाल आज हजारों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरे देश से जयपुर में जुटे. कांग्रेस आलाकमान भी यहां पहुंचा और महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की गई. इस महारैली के माध्यम से महंगाई कम करने की अपील करने के बाद इसका फायदा आम जनता को मिलेगा या नहीं ये कहना मुश्किल है. लेकिन इस रैली से इलाके की झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को जरूर फायदा हो गया है.

Last Updated : Dec 12, 2021, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.